
हाल ही में पयागपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार सेवानिवृत्त हवलदार को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा इलाके में एक बड़ी दुर्घटना के रूप में सामने आया है, और स्थानीय लोग इस घटना से गहरे शोक में हैं। वहीं, रामगांव थाना क्षेत्र में भी एक और सड़क हादसा हुआ। दो बाइकों के बीच भिड़ंत में एक युवक की मृत्यु हो गई, जबकि दूसरा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया गया है। उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बताई जा रही है। इन हादसों के बाद, सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहन चलाने पर नियंत्रण की आवश्यकता की महत्वपूर्ण बात फिर से सामने आई है। प्रशासन ने इन घटनाओं के बाद सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की योजना बनाई है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
पयागपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोहरियांवा निवासी राजकिशोर शुक्ल (65) शहर के बक्शीपुरा स्थित अपने घर खेत देखने गए थे। पांच वर्ष पूर्व जेल में हवलदार के पद से सेवानिवृत हुए राजकिशोर बुधवार को साइकिल से लौट रहे थे। इस दौरान बहराइच-गोंडा मार्ग पर पयागपुर थाने के रुकनापुर गांव के पास एक तेज रफ्तार वाहन से उनकी साइकिल टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल राजकिशोर को सीएचसी पयागपुर ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी करुणाकर पांडेय ने बताया कि मृतक के पुत्र अनिरुद्ध की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी।
बहराइच से लौटते समय हुआ हादसा
खैरीघाट थाना क्षेत्र के रायपुर थैलियां निवासी रामदयाल तिवारी (45) मंगलवार को किसी कार्य से बहराइच गए थे। वहां से साथी प्रदीप (40) के साथ घर लौट रहे थे। इस दौरान रामगांव के पास उनकी बाइक से दूसरी बाइक अकरा गई। हादसे में रामदयाल बाइक समेत सड़क पर गिर गए। दोनों घायलों को इलाज के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने रामदयाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रदीप का इलाज जारी है। मृतक के भाई रामकुमार तिवारी ने बताया कि रामदयाल काम करके अपने साथी प्रदीप को छोड़ने जा रहे थे। मृतक अपने पीछे तीन बेटियां और एक पुत्र को छोड़ गए हैं।