बढ़ते टेंपरेचर को देखकर सावधान हो जाएं किसान भाई !

Shravasti News : कृषि विकास अधिकारी डॉ अंकित त्रिवेदी ने एकदिवसीय कृषक प्रशिक्षण में बताया कि इस समय लगातार टेंपरेचर में वृद्धि हो रही है जिसके कारण गेहूं की फसल में विपरीत कुप्रभाव पड़ सकता है| इससे सावधान रहने के लिए हमें अपनी फसलों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है| गेहूं के खेत में कम नमी होने के कारण कल्ले के होने से जल्दबालियां आ सकती हैं जिससे पौधे का विकास रुक जाता है| और पौधे की लंबाई व अन्य पौधे से भिन्न हो जाती है |तथा आसमान लंबाई दिखने लगती है| पौधे बराबर नहीं दिखते हैं| ऐसी स्थिति में बढ़ते हुए उच्च तापमान से बचने के लिए किसानों को आवश्यकता के अनुसार हल्की सिंचाई करने की सलाह दी जा रही है |खेतों में नमी बनाए रखने से ही पौधों को विशेष लाभ होने के साथ-साथ भाइयों के लाभ बढ़ सकते हैं| तेज हवा मैं कभी किसान भाई फसलों की सिंचाई न करें अन्यथा की स्थिति में फसल के गिरने से विशेष नुकसान हो सकता है| तथा यूरिया का प्रयोग बहुत हल्की मात्रा में करें।

Related Articles

Back to top button