नीलम पहलवान की मांग: नजफगढ़ का नाम बदलकर किया जाए नाहरगढ़ “

दिल्ली की नजफगढ़ की विधायक नीलम पहलवान ने दिल्ली विधानसभा से गुजारिश किया कि नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ किया जाए. उन्होंने कहा कि औरंगजेब के समय में इसे नजफगढ़ किया गया था जबकि, दिल्ली देहात का यह इलाका नाहरगढ़ के नाम से जाना जाता था. दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन उन्होंने कहा कि कई याचिकाओं और कोशिश के जरिए इस मुद्दे को उठाया गया. इसमें हमारे सांसद प्रवेश वर्मा के माध्यम से लगातार प्रयास किया जा रहा है. अध्यक्ष जी मुझे आपसे बड़ी उम्मीद हैं कि इसका नाम बदला जाएगा. वहीं आरके पुरम से विधायक अनिल शर्मा ने मोहम्मदपुर गांव का नाम माधवपुरम करने की मांग की है.

दिल्ली की नजफगढ़ की विधायक नीलम पहलवान ने दिल्ली विधानसभा से गुजारिश किया कि नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ किया जाए. उन्होंने कहा कि औरंगजेब के समय में इसे नजफगढ़ किया गया था जबकि, दिल्ली देहात का यह इलाका नाहरगढ़ के नाम से जाना जाता था. दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन उन्होंने कहा कि कई याचिकाओं और कोशिश के जरिए इस मुद्दे को उठाया गया. इसमें हमारे सांसद प्रवेश वर्मा के माध्यम से लगातार प्रयास किया जा रहा है. अध्यक्ष जी मुझे आपसे बड़ी उम्मीद हैं कि इसका नाम बदला जाएगा. वहीं आरके पुरम से विधायक अनिल शर्मा ने मोहम्मदपुर गांव का नाम माधवपुरम करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें…Bihar News : बिहार की नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में सात नए चेहरों को मिली जगह..

पहले भी उठ चुकी नाम बदलने की आवाज

najafgarh name should be nahargarh bjp mla neelam pahalwan बहुत जुल्म हुआ  था, नजफगढ़ का नाम बदल दिया जाए; दिल्ली विधानसभा में MLA की मांग पर बजीं  तालियां, Ncr Hindi News -
नाम बदलने को लेकर ये कोई पहला मौका नहीं है जब दिल्ली में इलाकों के नाम बदलने की मांग उठी हो. इससे पहले मु्स्तफाबाद का नाम बदलने की मांग इलाके के विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने की थी. अब बीजेपी विधायक नीलम पहलवान ने नजफगढ़ का नाम बदलने की आवाज उठाई है. मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद का नाम शिव विहार रखने की मांग की थी.अब नीलम पहलवान ने नजफगढ़ का नाम नाहरगढ़ रखने की मांग की है. विधायक नीलम पहलवान ने कहा कि नाम बदलने को लेकर बहुत सारी कागजी कार्रवाई की गईं, लेकिन इसके बाद भी आजतक नाम नहीं बदला गया. नजफगढ़ का नाम बदलने की हमने कई बार अपील की. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली देहात में मास्टरप्लान आता है तो वह भी तरक्की करेगा. मेरी विधानसभा भी विकास की ओर आगे बढ़ेगी.

विधानसभा क्षेत्र में लगाये जाएं सीसीटीवी

Excise Policy Discussion Live: नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ किया जाए, सदन  में BJP विधायक नीलम पहलवान ने उठाई मांग delhi assembly session discussion  on excise policy cag report deputy speaker ...
आज दिल्ली विधासभा में सीसीटीवी का मुद्दा भी पटल पर रखा गया. विश्वास नगर से एमएलए ओ पी शर्मा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सीसीटीवी लगाए जाने चाहिए. सुरक्षा की दृष्टि से काफी जरूरी है. पिछली सरकार में ही इसे लगा दिया जाना चाहिए था, लेकिन अब तक इस पर कोई काम नहीं हो सका है. सभी विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन 2000 सीसीटीवी लगाए जाने थे, लेकिन इनमें से अभी तक कई विधानसभाक्षेत्रों में सीसीटीवी नहीं लगाया गया है.

Related Articles

Back to top button