25 साल पहले आईं सलमान खान की फिल्मों की ये एक बात आपने पकड़ी क्या?

Salman Khan भले ही अब एक्शन हीरो के तौर पर ज्यादा पसंद किए जाते हैं, लेकिन 25 साल पहले तक उन्हें रोमांटिक हीरो के रूप में भी दर्शकों का काफी प्यार मिला है. उन्होंने 90 के दशक में एक से बढ़कर एक रोमांटिक फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज की हैं. फिल्मों की न सिर्फ कहानी बल्कि उनके गाने आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं. साल 2000 से 2003 के बीच में सलमान खान की दो फिल्में रिलीज हुई थीं. दोनों ही रोमांटिक फिल्में थीं और कमाल की बात ये है कि ये दोनों फिल्में हिट भी हुई थीं. लेकिन इन दोनों फिल्मों के गानों की एक बात पर किसी ने गौर नहीं किया. चलिए विस्तार से समझाते हैं.

Salman Khan भले ही अब एक्शन हीरो के तौर पर ज्यादा पसंद किए जाते हैं, लेकिन 25 साल पहले तक उन्हें रोमांटिक हीरो के रूप में भी दर्शकों का काफी प्यार मिला है. उन्होंने 90 के दशक में एक से बढ़कर एक रोमांटिक फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज की हैं. फिल्मों की न सिर्फ कहानी बल्कि उनके गाने आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं. साल 2000 से 2003 के बीच में सलमान खान की दो फिल्में रिलीज हुई थीं. दोनों ही रोमांटिक फिल्में थीं और कमाल की बात ये है कि ये दोनों फिल्में हिट भी हुई थीं. लेकिन इन दोनों फिल्मों के गानों की एक बात पर किसी ने गौर नहीं किया. चलिए विस्तार से समझाते हैं.

ये भी पढ़ें…अगले 2 साल में मैत्री मूवी मेकर्स ला रहे ये 13 फिल्में, बड़ी प्लानिंग..

द बुल' के लिए 3.5 घंटे की कड़ी ट्रेनिंग कर रहे सलमान खान, बदली डाइट - salman  khan training for almost 4 hrs made changes in diet for the bull movie karan

साल 2000 में सलमान खान, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा स्टारर हर दिल जो प्यार करेगा रिलीज हुई थी. ये तिकड़ी कई फिल्मों में साथ काम कर चुकी है. फिल्म में सलमान का दिल प्रीति पर आता है और रानी अपना दिल सलमान को दे बैठती हैं. यानी लव ट्रायंगल वाली स्टोरी. कहानी तीनों के ईर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में एक गाना है, जिसके जरिए सलमान अपने दिल की बात प्रीति से कहते हुए नजर आते हैं. गाने के बोल हैं, “आते जाते जो मिलता है…” इस गाने में 1.15 सेकंड पर लाइन आती है “तुमसे मिलना बातें करना अच्छा लगता है…”, जो सलमान की दूसरी फिल्म के साथ मेल खाती है.

ये भी पढ़ें..“Dev Joshi Wedding: ‘बालवीर’ स्टार देव जोशी ने नेपाल में गर्लफ्रेंड संग की शादी”

फिल्म तेरे नाम का गाना

35 साल पहले आज ही के दिन रिलीज हुई थी सलमान खान की पहली फिल्म, साइड रोल में  थे भाईजान | Salman Khan shares adorable video celebrating 35 years in film  industry
साल 2003 में सलमान खान की एक और सुपरहिट फिल्म आई, जिसे देखने के बाद लोग एक्टर के दीवाने हो गए थे. ये फिल्म थी तेरे नाम. इस फिल्म के गानों से लेकर इसकी कहानी और सलमान का हेयर स्टाइल तक काफी मशहूर हुआ था. इस फिल्म में भी एक गाना था, जिसके शुरुआती लिरिक्स फिल्म हर दिल जो प्यार करेगा के गाने से मैच होते हैं. तेरे नाम के गाने के लिरिक्स हैं, “तुमसे मिलना बातें करना अच्छा लगता है…”

दो अलग-अलग गाने लेकिन लिरिक्स सेम

Pehchan Kon Salman Khan First Action Film Release 1995 Villain Akhilendra  Mishra Mother Cried Climax Scene Veergati 1995 में रिलीज हुई थी सलमान की  पहली एक्शन फिल्म, क्लाइमेक्स सीन देख रोने लगी
ये दोनों अलग-अलग गाने हैं और दोनों को अलग-अलग तरीके से गाया भी गया है. लेकिन दोनों गाने की ये एक लाइन बिल्कुल सेम है. इतना ही नहीं इन दोनों ही गानों को सलमान खान के फैन्स काफी पसंद करते हैं. सलमान की फिल्मों के गानों की इस बात पर कम ही लोगों का ध्यान गया होगा. लेकिन अब आप भी ये बात आसानी से पकड़ पाएंगे.

ये भी पढ़ें..“अफगानिस्तान की जीत पर इरफान पठान का नाच, वीडियो देख राशिद खान ने जताई आपत्ति”

Related Articles

Back to top button