पंजाब-पंजाब में भगवंत मान सिंह की सरकार राज्य को हर क्षेत्र में तरक्की की राह पर आगे ले जाने के लिए बड़ी और अहम योजनाओं पर काम कर रही है, ताकि प्रदेश को विकसित बनाया जा सके. मुख्यमंत्री भगवंत मान का मानना है कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार की योजनाओं के दूरगामी नतीजे देखने को मिलेंगे. स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, कृषि सभी क्षेत्र में सरकार आम लोगों के हितों का ख्याल रखते हुए काम कर रही है.पंजाब की भगवंत मान सरकार के मुताबिक प्रदेश में बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को जनसुलभ बनाने का अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है. लंबी दूरी की मजबूत सड़कों से कनेक्टिविटी पंजाब के विकास को नई दिशा दे रही है. विकास के लिए अनेक स्मार्ट प्रोजेक्ट्स चलाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें…Bihar News : बिहार की नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में सात नए चेहरों को मिली जगह..
स्मार्ट मोबिलिटी प्रोजेक्ट
स्मार्ट मोबिलिटी प्रोजेक्ट के तहत साल 2024 में पंजाब में 1,000 किलोमीटर से अधिक सड़कों को अपग्रेड किया गया है. इससे लोगों की यात्राएं आसान हुई हैं. साथ ही पूरे राज्य में व्यापार, कारोबार को बढ़ावा मिला है. अब पंजाब में लोगों को सड़कों पर चलने से पहले सोचना नहीं पड़ता है. आरामदायक और सुरक्षित सफर के मान सरकार तत्परता से काम कर रही है.
लिंक सड़कों का निर्माण
पंजाब के ग्रामीण इलाकों में कुल 13,400 किलोमीटर लिंक सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिल गई है. इनमें कई ऐसी सड़कें हैं, जो चौराहों, बाजार और यहां तक कि मुख्य मार्गों को जोड़ती है. अच्छी सड़कें होंगी, तो गांव भी तरक्की करेंगे. गांवों की तरक्की पंजाब की खुशहाली का प्रतीक बनेगी. इस लक्ष्य के साथ मान सरकार लिंक सड़कों के निर्माण पर तकरीबन 2,436.49 करोड़ रुपये खर्च करेगी