“थिएटर में विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ देखते वक्त हुआ बड़ा हादसा, मच गई अफरा-तफरी”

विकी कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर छावा सिनेमाघरों में रिलीज के 14वें दिन भी छाई हुई है. भारत में छावा 400 करोड़ के करीब पहुंच गई है. हर कोई फिल्म की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है. वहीं जिन्होंने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है, वो भी धीरे-धीरे थिएटर की ओर बढ़ रहे हैं. लेकिन इसी बीच छावा से जुड़ी एक खबर सामने आई है. दिल्ली के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में विकी कौशल की छावा की स्क्रीनिंग 26 फरवरी को थिएटर के अंदर आग लगने के चलते रोकनी पड़ी. इस हादसे के बाद लोग घबरा गए. हालांकि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

विकी कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर छावा सिनेमाघरों में रिलीज के 14वें दिन भी छाई हुई है. भारत में छावा 400 करोड़ के करीब पहुंच गई है. हर कोई फिल्म की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है. वहीं जिन्होंने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है, वो भी धीरे-धीरे थिएटर की ओर बढ़ रहे हैं. लेकिन इसी बीच छावा से जुड़ी एक खबर सामने आई है. दिल्ली के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में विकी कौशल की छावा की स्क्रीनिंग 26 फरवरी को थिएटर के अंदर आग लगने के चलते रोकनी पड़ी. इस हादसे के बाद लोग घबरा गए. हालांकि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

ये भी पढ़ें..“बॉबी देओल बने सुपरस्टार, 8 नेशनल अवॉर्ड जीते और 17 साल में 6000 लोगों की की मदद”

Chhaava Screening Fire Breaks Out: दिल्ली के मॉल में चल रही थी ''छावा'',  अचानक धूं-धूंकर जलने लगी स्क्रीन, बाल-बाल बचे लोग - fire breaks out at vicky  kaushal s chhaava screening in

न्यूज 18 के मुताबिक, दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के एक ऑफिसर ने कहा- कि छावा की स्क्रीनिंग के दौरान शाम करीब 5:44 बजे आग लग गई, जिसके बाद 6 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया. आग पर 10 मिनट के भीतर काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार, मॉल के एक स्पोकपर्सन ने बाद में इस घटना पर बात करते हुए कहा कि उन्हें बगल के मल्टीप्लेक्स में शॉर्ट सर्किट के बारे में पता था. उन्होंने मल्टीप्लेक्स टीम और अथोरिटी को सपोर्ट करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें…25 साल पहले आईं सलमान खान की फिल्मों की ये एक बात आपने पकड़ी क्या?

तुरंत आग पर पाया गया ताबू

Watch: छावा देखकर थिएटर में चिल्लाने लगा बच्चा, विक्की कौशल ने शेयर किया  वीडियो, कहा- 'काश मैं तुम्हें…'- Navbharat Live (नवभारत) - Hindi News | vicky  kaushal shared video ...

पीटीआई के मुताबिक, पुलिस को आग लगने की सूचना मिली थी, जिसमें चिंता जताई गई थी कि कुछ लोग अंदर फंसे हुए हैं. इमरजेंसी टीमों को तुरंत भेजा गया और उन्होंने आग की लपटें बुझा दी. इस दौरान कोई घायल भी नहीं हुआ. वहां मौजूद लोगों ने आग के बाद मची हलचल के बारे में भी बताया. लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी छावा के जरिए डायरेक्टर दो साल बाद वापसी कर रहे हैं.छावा 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म की कहानी मराठी नोवल छावा पर बेस्ड है. ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन को इस फिल्म के जरिए दिखाने की कोशिश की गई है.

ये भी पढ़ें…अगले 2 साल में मैत्री मूवी मेकर्स ला रहे ये 13 फिल्में, बड़ी प्लानिंग..

Related Articles

Back to top button