अर्जुन तेंदुलकर की धुनाई, 7 छक्कों से बल्लेबाज ने छीनी जीत, 2 विकेट के बावजूद”

आईपीएल 2025 के आगाज में अब एक महीना भी बाकी नहीं रह गया है और इसीलिए बड़े-बड़े घरेलू क्रिकेटर्स ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. कई बड़े खिलाड़ी टी20 टूर्नामेंट्स खेल रहे हैं और कुछ ऐसा ही अर्जुन तेंदुलकर ने भी किया है. अर्जुन तेंदुलकर डीवाई पाटिल टी20 लीग में हिस्सा ले रहे हैं. वो डीवाई पाटिल ब्लू टीम का हिस्सा हैं और बुधवार को हुए मुकाबले में उनकी टीम को करारी शिकस्त मिली. अर्जुन तेंदुलकर का भी इस मुकाबले में खराब प्रदर्शन रहा. उन्हें 2 विकेट तो मिले लेकिन बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज 4 ओवर में 37 रन लुटा बैठा. अंत में उनकी टीम 28 रनों से मैच हार गई.

आईपीएल 2025 के आगाज में अब एक महीना भी बाकी नहीं रह गया है और इसीलिए बड़े-बड़े घरेलू क्रिकेटर्स ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. कई बड़े खिलाड़ी टी20 टूर्नामेंट्स खेल रहे हैं और कुछ ऐसा ही अर्जुन तेंदुलकर ने भी किया है. अर्जुन तेंदुलकर डीवाई पाटिल टी20 लीग में हिस्सा ले रहे हैं. वो डीवाई पाटिल ब्लू टीम का हिस्सा हैं और बुधवार को हुए मुकाबले में उनकी टीम को करारी शिकस्त मिली. अर्जुन तेंदुलकर का भी इस मुकाबले में खराब प्रदर्शन रहा. उन्हें 2 विकेट तो मिले लेकिन बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज 4 ओवर में 37 रन लुटा बैठा. अंत में उनकी टीम 28 रनों से मैच हार गई.

अर्जुन तेंदुलकर की जमकर धुनाई, 2 विकेट लिए लेकिन 7 छक्के लगाकर इस बल्लेबाज  ने छीनी जीत | Arjun tendulkar flops in DY PATIL T20 League BPCL vs DY Patil  Blue

ये भी पढ़ें..सद्गुरु ने सरदार पटेल से की अमित शाह की तुलना, तारीफ में पढ़े कसीदे..

अर्जुन की धुनाई, पांडे ने लगाए 7 छक्के

अर्जुन तेंदुलकर की जमकर हुई पिटाई, इस बल्लेबाज ने 7 छक्के मारकर छीन ली जीत
अर्जुन तेंदुलकर ने इस मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा के साथ ओपन बॉलिंग की. जिसमें उन्होंने 9 डॉट गेंद फेंकी लेकिन वो अपने 4 ओवर में 5 चौके और एक छक्का भी लगवा बैठे. उनका इकॉनमी रेट 9.25 रन प्रति ओवर रहा. वैसे उनके अलावा चिराग जानी, कार्श कोठारी और परीक्षित वलसांगकर की भी जमकर धुनाई हुई और यही वजह है कि BPCL टीम 20 ओवर नहीं खेल सकी लेकिन इसके बावजूद उसने 181 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया.

मनीष पांडे ने लगाए 7 छक्के

IPL 2024: गेंदबाजी में धुरंधरों की विकेट चटकाएंगे तेंदुलकर
BPCL के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन मनीष पांडे ने किया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 37 गेंदों में 73 रन बनाए. इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 7 छक्के और 3 चौके लगाए. पांडे का स्ट्राइक रेट 197.30 रहा. उनके अलावा अखिल हेरवाडकर ने 38 और एकनाथ केरकर ने 32 रन बनाए. जवाब में डीवाई पाटिल ब्लू की टीम फेल रही. यश ढुल 19 रन बना पाए. आयुष बढोनी 21 ही रन बना सके. अर्जुन तेंदुलकर को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और वो 11 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए. डीवाई पाटिल ब्लू टीम में सिर्फ नेहाल वढेरा ने अर्धशतक लगाया. वढेरा ने 37 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए. BPCL की ओर से संदीप शर्मा ने सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट लिए. भव्य अतरे, श्रेयस गोपाल और सागर उडेशी ने भी 2-2 विकेट झटके.

 

Related Articles

Back to top button