अगले 2 साल में मैत्री मूवी मेकर्स ला रहे ये 13 फिल्में, बड़ी प्लानिंग..

मैत्री मूवी मेकर्स वालों के लिए पिछले कुछ महीने बेहद जबरदस्त रहे हैं. इसके पीछे की वजह सिर्फ एक है. वो है- अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2. 500 करोड़ के बजट में बनी इस पिक्चर ने दुनियाभर से 1871 करोड़ का कारोबार किया. यूं तो मैत्री मूवी वाले कई फिल्मों के साथ जुड़ रहे हैं. इसमें सनी देओल की ‘जाट’, प्रभास की ‘फौजी’ समेत कई बड़े बजट की पिक्चर शामिल हैं. कुछ इस साल रिलीज कर दी जाएंगी, तो कुछ पर फिलहाल काम भी शुरू नहीं हुआ है. इसलिए कहा जा रहा है कि अगले 2 साल मैत्री मूवी मेकर्स की बल्ले-बल्ले होने वाली है.मैत्री मूवी मेकर्स के लाइनअप जानने से पहले समझिए यह शुरू कब हुआ और अबतक कितनी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुकी है. मैत्री मूवी मेकर्स को नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर ने साल 2015 में शुरू किया था. यह एक प्रोडक्शन कंपनी है, जो फिल्मों को प्रोड्यूस करने के साथ ही डिस्ट्रीब्यूट भी करती है. अब जानिए कौन-कौन से फिल्में आने वाली हैं.

मैत्री मूवी मेकर्स वालों के लिए पिछले कुछ महीने बेहद जबरदस्त रहे हैं. इसके पीछे की वजह सिर्फ एक है. वो है- अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2. 500 करोड़ के बजट में बनी इस पिक्चर ने दुनियाभर से 1871 करोड़ का कारोबार किया. यूं तो मैत्री मूवी वाले कई फिल्मों के साथ जुड़ रहे हैं. इसमें सनी देओल की ‘जाट’, प्रभास की ‘फौजी’ समेत कई बड़े बजट की पिक्चर शामिल हैं. कुछ इस साल रिलीज कर दी जाएंगी, तो कुछ पर फिलहाल काम भी शुरू नहीं हुआ है. इसलिए कहा जा रहा है कि अगले 2 साल मैत्री मूवी मेकर्स की बल्ले-बल्ले होने वाली है.मैत्री मूवी मेकर्स के लाइनअप जानने से पहले समझिए यह शुरू कब हुआ और अबतक कितनी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुकी है. मैत्री मूवी मेकर्स को नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर ने साल 2015 में शुरू किया था. यह एक प्रोडक्शन कंपनी है, जो फिल्मों को प्रोड्यूस करने के साथ ही डिस्ट्रीब्यूट भी करती है. अब जानिए कौन-कौन से फिल्में आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें..“Dev Joshi Wedding: ‘बालवीर’ स्टार देव जोशी ने नेपाल में गर्लफ्रेंड संग की शादी”

मैत्री मूवी वालों का धांसू लाइनअप

मैत्री मूवी मेकर्स ने अजीत कुमार - आदिक रविचंद्रन की 'गुड बैड अग्ली' को  प्रतिष्ठित रूप से प्रस्तुत किया, फिल्मांकन जून 2024 में शुरू होगा ...

1. रॉबिनहुड- नितिन और श्रीलीला की फिल्म 28 मार्च को आएगी.

2. जाट- सनी देओल की फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी.

3. गुड बैड अग्ली- अजित कुमार की फिल्म 10 अप्रैल को आ रही.

4. आरसी 16- राम चरण और बुची बाबू (रिलीज-2025)

5. फौजी – प्रभास और हनु राघवपुडी (रिलीज-2026)

6. उस्ताद भगत सिंह – पवन कल्याण (रिलीज- 2026)

7. ड्रैगन- जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील (रिलीज-2026 संक्रांति)

8. विजय देवरकोंडा की फिल्म (रिलीज-2026)

9. नानी और सिबी चक्रवर्ती (रिलीज-2026)

10. जय हनुमान- ऋषभ शेट्टी और प्रशांत वर्मा (रिलीज-2026)

11. रामचरण और सुकुमार की फिल्म (शूटिंग- 2026 से शुरू)

12. चिरंजीवी और बॉबी फिल्म (शूटिंग- 2026 से शुरू)

13. तमिल एंड तेलुगु बाइलिंग्वल प्रदीप रंगनाथन की फिल्म

इन 5 फिल्मों से फैन्स को उम्मीदें

मैत्री मूवी वाले यूं तो कई फिल्मों को प्रोड्यूस कर रहे हैं. पर जिन 5 प्रोजेक्ट्स से फैन्स को सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं, उसकी लिस्ट देख लीजिए. इसमें सनी देओल की ‘जाट’, राम चरण-बुची बाबू की आरसी16, प्रभास की ‘फौजी’, जूनियर एनटीआर की ‘ड्रैगन’ और ऋषभ शेट्टी की ‘जय हनुमान’ शामिल है. ये 13 फिल्में हैं, मिलाकर 5000 करोड़ का कारोबार कर सकती हैं. अगर एक भी फिल्म 1500 करोड़ छाप लेती है, तो काम आसान हो जाएगा. हालांकि, देखना होगा फैन्स को कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा इम्प्रेस करती है..

ये भी पढ़ें..“अफगानिस्तान की जीत पर इरफान पठान का नाच, वीडियो देख राशिद खान ने जताई आपत्ति”

Related Articles

Back to top button