लखनऊ- रेलवे ने मां कामाख्या जाने वालों को खुशखबरी दी है. रेलवे लखनऊ से डिब्रूगढ़ तक नई ट्रेन सेवा शुरू करने वाला है, जिससे मां कामाख्या के दर्शन आने वाले दिनों में अब और आसानी से हो सकेंगे. रेलवे के सूत्रों के मुताबिक पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है. ऐसे में जल्द ही गोमतीनगर से डिब्रूगढ़ के बीच नई ट्रेन का संचालन हो सकता है. इसका रूट उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे के दायरे में भी होगा. इन दोनों जोन से भी ट्रेन के संचालन को सहमति मिल गई है. रेलवे के सूत्रों के मुताबिक यह ट्रेन अयोध्या धाम और गोरखपुर होकर संचालित होगी और हफ्ते में एक दिन चलेगी. डिब्रूगढ़ से लखनऊ तक यात्रा में लगभग 41 घंटे लगेंगे. ट्रेन डिब्रूगढ़ से रात 9 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 7:15 बजे गोरखपुर, 10:10 बजे अयोध्या धाम होते हुए दोपहर 1:15 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी. रास्ते में कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, बरौनी, हाजीपुर और छपरा ग्रामीण में इसका स्टॉपेज होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें…Bihar News : बिहार की नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में सात नए चेहरों को मिली जगह..
लगाए जाएंगे कुल 22 कोच
ट्रेन में जनरल, स्लीपर, थर्ड एसी, सेकंड एसी और फर्स्ट एसी समेत कुल 22 कोच लगाए जाएंगे. इस ट्रेन का किराया कितना होगा, ये पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की तरफ से बाद में सामने आएगा. उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे की सहमति के बाद इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. बोर्ड के निर्देश के क्रम में 21 फरवरी को प्रस्ताव तैयार कर पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने अंतिम मंजूरी के लिए भेज दिया है और जल्द से जल्द प्रस्ताव देने को कहा गया है..
ये भी पढ़ें..सद्गुरु ने सरदार पटेल से की अमित शाह की तुलना, तारीफ में पढ़े कसीदे..
हरी झंडी मिलने की पूरी उम्मीद
रेलवे बोर्ड से भी इस ट्रेन को हरी झंडी मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. इस ट्रेन की शुरुआत से कामाख्या जाने वालों के साथ साथ अयोध्या में भगवान राम मंदिर के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी आवागमन में काफी राहत होगी. इस ट्रेन के चलने से जहां अयोध्या धाम और कामाख्या देवी जाने के लिए एक और ट्रेन बढ़ जाएगी, वहीं वर्तमान में डिब्रूगढ़ के लिए एकमात्र ट्रेन संचालित है..
ये भी पढ़ें..Odisha News :ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित प्रसिद्ध लिंगराज मंदिर में हुआ हादसा..