प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि राष्ट्र की स्वतंत्रता और अखंडता के प्रति उनके अटूट समर्पण को देश याद रखेगा पीएम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में उनके अमूल्य बलिदान, साहस और संघर्ष को कृतज्ञ राष्ट्र कभी नहीं भूल सकता

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि सावरकर एक विपुल लेखक भी थे और उनके कई विचार, विशेष रूप से हिंदुत्व पर, 1966 में उनकी मृत्यु के बाद से प्रभाव में बढ़ गए हैं, जो हिंदू राष्ट्रवाद के सिद्धांत बन गए हैं हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रहे सावरकर का निधन 1966 में हुआ था

गृहमंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि ओजस्वी विचारक, राष्ट्रवादी चिंतक और महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन

उन्होंने आगे लिखाा कि मातृभूमि, स्वसंस्कृति और राष्ट्रप्रथम के लिए किस प्रकार त्याग और समर्पण की पराकाष्ठा तक पहुंचा जा सकता है, यह सावरकर जी ने अपने जीवन से बताया, समाज को जाति-पांति की बाधाओं से मुक्त करके, राष्ट्रीय एकता की मजबूत नींव रखने वाले सावरकर जी की जीवनगाथा मातृभूमि की सेवा के पथ पर ध्रुवतारे के समान प्रेरणा देती रहेगी

महान स्वतंत्रता सेनानी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन- योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धाजंलि देते हुए लिखा कि महान स्वतंत्रता सेनानी, ओजस्वी क्रांतिकारी एवं तेजस्वी विचारक ‘स्वातंत्र्यवीर’ विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन!

आगे लिखा कि उनका जीवन मां भारती की स्वतंत्रता और सांस्कृतिक पुनर्जागरण के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने राष्ट्रवाद, राष्ट्रहित और राष्ट्रधर्म का जो मंत्र दिया, वह आज हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है

Related Articles

Back to top button