Kanpur News : अधिवक्ताओं का न्यायिक कार्य बहिष्कार जारी, सड़क पर लगाया जाम…

अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी रखते हुए आज सड़कों पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सड़क पर जाम लगाकर विरोध जताया और अधिवक्ता संशोधन बिल की प्रतियां फूंकीं। अधिवक्ताओं का कहना है कि संशोधन बिल उनके अधिकारों के खिलाफ है और यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो वे अपनी न्यायिक प्रक्रिया का बहिष्कार जारी रखेंगे। उनके विरोध का मुख्य कारण बिल के प्रावधानों को लेकर असंतोष है, जिन्हें वे अपने पेशे के लिए हानिकारक मानते हैं। प्रदर्शनकारियों ने इस बिल को वापस लेने की मांग की है और कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे अपना विरोध जारी रखेंगे। सड़क पर लगे जाम से यातायात प्रभावित हुआ और क्षेत्रीय प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में जुटा हुआ है।

Kanpur News: अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी रखते हुए आज सड़कों पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सड़क पर जाम लगाकर विरोध जताया और अधिवक्ता संशोधन बिल की प्रतियां फूंकीं। अधिवक्ताओं का कहना है कि संशोधन बिल उनके अधिकारों के खिलाफ है और यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो वे अपनी न्यायिक प्रक्रिया का बहिष्कार जारी रखेंगे। उनके विरोध का मुख्य कारण बिल के प्रावधानों को लेकर असंतोष है, जिन्हें वे अपने पेशे के लिए हानिकारक मानते हैं। प्रदर्शनकारियों ने इस बिल को वापस लेने की मांग की है और कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे अपना विरोध जारी रखेंगे। सड़क पर लगे जाम से यातायात प्रभावित हुआ और क्षेत्रीय प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में जुटा हुआ है।

ये भी पढ़ें..Lakhimpur Kheri News: तिकुनिया हिंसा के क्राॅस केस में तलबी की अर्जी..

Advocates Boycott Judicial Work Continues Block Road Burnt Copies Of  Advocate Amendment Bill - Amar Ujala Hindi News Live - Kanpur:अधिवक्ताओं का न्यायिक  कार्य बहिष्कार जारी, सड़क पर लगाया जाम ...

अधिवक्ता संशोधन बिल के खिलाफ अधिवक्ताओं ने आज भी न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी रखा है। मंगलवार को, उन्होंने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और अधिवक्ता संशोधन बिल की प्रतियां फूंक दीं। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह बिल उनके अधिकारों और पेशे के लिए खतरे का संकेत है, और जब तक यह बिल वापस नहीं लिया जाता, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। इस दौरान सड़क पर जाम लगने से यातायात प्रभावित हुआ, और पुलिस प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर मौजूद था अधिवक्ता समुदाय की यह एकजुटता न्यायिक प्रक्रिया में बदलाव की मांग को लेकर महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें..Raebareli News : भीमेश्वर से भंवरेश्वर बन गए बाबा भोलेनाथ,जानें किन जिलों की सीमा पर सई नदी किनारे स्थित है मंदिर..

कानपुर में अधिवक्ता संशोधन बिल के खिलाफ चल रहा अधिवक्ताओं का न्यायिक कार्य बहिष्कार जारी है। यूपी बार काउंसिल ने बुधवार को पूरे प्रदेश में न्यायिक कार्य ठप रखने का आवाहन किया था, जिसके चलते सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन चल रहा है।इसी क्रम में कानपुर में भी बार और लायर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में शताब्दी गेट के पास वकीलों का धरना सुबह से ही शुरू हो गया। इस दौरान कुछ उत्साही अधिवक्ताओं ने आंदोलन को धार देने के लिए शताब्दी गेट के बाहर सड़क जाम कर दी। वहीं, वकीलों ने अधिवक्ता संशोधन बिल की प्रतियां भी विरोध स्वरूप फूंक दी।

ये भी पढ़ें…CS Professional Topper List : सीएस प्रोफेशनल में जानें कितनी लड़िकयों ने किया टॉप..

Related Articles

Back to top button