Jhansi News : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने आज दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी ऑनलाइन सट्टे और बिटकॉइन से जुड़े एक बड़े मामले के सिलसिले में की गई। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने इस मामले में सट्टेबाजी के नेटवर्क और बिटकॉइन के जरिए अवैध लेन-देन के आरोपों की जांच शुरू की है। छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं। सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में बड़ी साजिश के खुलासे की संभावना है, और जांच जारी है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें..Kanpur News : अधिवक्ताओं का न्यायिक कार्य बहिष्कार जारी, सड़क पर लगाया जाम…
दिल्ली से देर रात सीबीआई की एक टीम झांसी पहुंची और प्रेमनगर थाना इलाके में रहने वाले दिनेश और धर्मेंद्र के घर पर छापा मारा। सीबीआई की टीम के साथ प्रेमनगर पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद थी। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने दिल्ली में ऑनलाइन सट्टे और बिटकॉइन से जुड़ी एक बड़ी जालसाजी की वारदात की जांच के लिए यहां छापेमारी की। जांच के दौरान सीबीआई ने आरोपियों के घरों से महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। यह छापेमारी ऑनलाइन सट्टेबाजी और बिटकॉइन के अवैध लेन-देन से संबंधित एक बड़ी साजिश के तार जोड़ने के लिए की गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें..Lakhimpur Kheri News: तिकुनिया हिंसा के क्राॅस केस में तलबी की अर्जी..
सीबीआई की टीम ने दिल्ली से देर रात झांसी पहुंचकर प्रेमनगर थाना इलाके में दो लोगों के घर पर छापेमारी की। हालांकि, सीबीआई की टीम फिलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। प्रेमनगर थाने की प्रभारी निरीक्षक सरिता मिश्रा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया- कि सीबीआई की टीम दिल्ली से आई है और वहां हुई जालसाजी के मामले में यहां दो लोगों के घर पर पड़ताल की जा रही है। यह छापेमारी ऑनलाइन सट्टा और बिटकॉइन से जुड़े एक बड़े जालसाजी मामले की जांच के तहत की जा रही है। सीबीआई की टीम इस मामले में अहम सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें..Raebareli News : भीमेश्वर से भंवरेश्वर बन गए बाबा भोलेनाथ,जानें किन जिलों की सीमा पर सई नदी किनारे स्थित है मंदिर..