
रायबरेली। रेलवे ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इसकी समय सारिणी जारी कर दी गई है। इनमें दो स्पेशल ट्रेनें रायबरेली जिले से होकर गुजरेंगी। यहां स्टॉपेज होने के कारण यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इनमें एक ट्रेन कटरा और वाराणसी के बीच दौड़ेगी तो दूसरी ट्रेन नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलेगी। ये ट्रेनें 10 से 15 अप्रैल तक चलेंगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि जरूरत पड़ी तो दूसरे रूटों पर भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। नई दिल्ली और वाराणसी के बीच एसी, स्लीपर और सामान्य के 23 कोच वाली आरक्षित स्पेशल ट्रेन दौड़ाई जाएगी। नई दिल्ली से यह गाड़ी शाम 7:25 बजे रवाना होगी और सुबह 9:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी। रायबरेली में यह ट्रेन सुबह 4:55 बजे आएगी और दो मिनट रुकेगी।
वाराणसी से यही ट्रेन शाम 6:35 बजे रवाना होगी और सुबह 8:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। रायबरेली में रात 9:58 बजे आएगी और दो मिनट रुकेगी। रास्ते में इस ट्रेन का स्टॉपेज गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, प्रतापगढ़ में भी होगा। वाराणसी और श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच आरक्षित स्पेशल ट्रेन चलेगी, जिसमें सामान्य, एसी, स्लीपर के 21 कोच रहेंगे।
वाराणसी से यह गाड़ी दोपहर दो बजे चलेगी। अगले दिन दोपहर 2:35 बजे कटरा पहुंचेगी। रायबरेली में यह ट्रेन शाम 5:08 बजे आएगी। कटरा से यही गाड़ी रात 11:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगली रात 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी। रायबरेली में यह ट्रेन रात 8:10 बजे आएगी। रास्ते में प्रतापगढ़, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला, पठानकोट, जम्मू तवी आदि स्टेशनों पर रुकेगी।
नौचंदी, जनता, पंजाब मेल ने कराया इंतजार
रायबरेली। जिले से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी कम नहीं हो रही है। नौचंदी, जनता मेल व पंजाब मेल समेत कई ट्रेनों ने काफी इंतजार कराया। बृहस्पतिवार को बनारस से देहरादून जाने वाली जनता मेल और सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे देर से आई।देहरादून-बनारस जनता मेल सवा घंटे, हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल व टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस एक घंटे, अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल पौन घंटे, लखनऊ-प्रयागराज पैसेंजर व प्रयागराज-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस आधे घंटे विलंब से पहुंची। बुधवार को देर रात नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस व प्रयागराज-लखनऊ पैसेंजर दो घंटे और वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस सवा घंटे विलंब से आई।