Bahraich News : उत्तर प्रदेश के रिसिया ब्लॉक की ग्राम पंचायत लखैया में दो दिनों से सियार का आतंक देखने को मिल रहा है। रविवार रात को सियार ने छह से अधिक लोगों को काटकर घायल कर दिया, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है। घटना के बाद स्थानीय लोग घबराए हुए हैं, और उन्हें डर है कि सियार का हमला और बढ़ सकता है। हमले की सूचना मिलते ही सोमवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल की जांच की और ग्रामीणों को सियार के हमलों से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें।
ये भी पढ़ें…Hathras News : यातायात नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही,धज्जियाँ..
रिसिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत लखैया में रविवार की रात घर में मौजूद हसीना पर सियार ने हमला कर दिया। हसीना की चीख सुन भागे सियार ने असलम व समसुद्दीन को घायल कर दिया। सियार ने गांव निवासी करिया, गोली, बाबू व कामता की बहु पर भी हमला किया। अचानक हुए हमले से ग्रामीण सहम गए और गांव में हड़कंप मच गया। हमले की सूचना पर सोमवार को वनकर्मी अमन सिंह टीम के साथ गांव पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों के साथ खेत व झाड़ियों में सियार की तलाश की और उन्हें जागरूक किया। वनकर्मी सिंह ने बताया- कि कांबिंग की जा रही है, शीघ्र ही सियार को पकड़ लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें..Jhansi News : सीबीआई की टीम ने इतने जगहों पर की छापेमारी..