Aligarh News : त्रिवेणी संगम से पैदल यात्रा कर जल लाया और उसे खेरेश्वर मंदिर में अभिषेक किया…

महाकुंभ के अवसर पर एक श्रद्धालु ने अत्यधिक श्रद्धा और समर्पण के साथ त्रिवेणी संगम से पैदल यात्रा कर जल लाया और उसे खेरेश्वर मंदिर में अभिषेक किया। यह अनूठा और भव्य आयोजन श्रद्धालु के विश्वास और भक्ति को दर्शाता है।श्रद्धालु ने त्रिवेणी संगम से जल लाकर खेरेश्वर मंदिर में भगवान शिव का अभिषेक किया, जो एक अत्यंत शुभ और पवित्र कार्य माना जाता है। इस अभिषेक के बाद, श्रद्धालु ने अपनी यात्रा जारी रखते हुए वृंदावन की ओर रुख किया, जहाँ वह भगवान कृष्ण के दर्शन करने के लिए पहुंचे।इस यात्रा का उद्देश्य न केवल धार्मिक कृत्य था, बल्कि यह श्रद्धा और भक्ति के प्रतीक के रूप में सामने आया। श्रद्धालुओं के इस प्रकार के पवित्र कार्यों से धार्मिक आस्था और विश्वास को नया आयाम मिलता है।

Aligarh News : महाकुंभ के अवसर पर एक श्रद्धालु ने अत्यधिक श्रद्धा और समर्पण के साथ त्रिवेणी संगम से पैदल यात्रा कर जल लाया और उसे खेरेश्वर मंदिर में अभिषेक किया। यह अनूठा और भव्य आयोजन श्रद्धालु के विश्वास और भक्ति को दर्शाता है।श्रद्धालु ने त्रिवेणी संगम से जल लाकर खेरेश्वर मंदिर में भगवान शिव का अभिषेक किया, जो एक अत्यंत शुभ और पवित्र कार्य माना जाता है। इस अभिषेक के बाद, श्रद्धालु ने अपनी यात्रा जारी रखते हुए वृंदावन की ओर रुख किया, जहाँ वह भगवान कृष्ण के दर्शन करने के लिए पहुंचे।इस यात्रा का उद्देश्य न केवल धार्मिक कृत्य था, बल्कि यह श्रद्धा और भक्ति के प्रतीक के रूप में सामने आया। श्रद्धालुओं के इस प्रकार के पवित्र कार्यों से धार्मिक आस्था और विश्वास को नया आयाम मिलता है।

ये भी पढ़ें..Hathras News : यातायात नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही,धज्जियाँ..

यूपी में महाकुंभ की तैयारी तेज, भीड़ प्रबंधन के लिए घुड़सवार पुलिस तैनात  करेगी योगी सरकार - Preparations for Maha Kumbh are in full swing in UP Yogi  government will deploy mounted29 जनवरी को दो श्रद्धालुओं ने अपने गांव से पैदल यात्रा शुरू की थी, और इसके बाद वे महाकुंभ प्रयागराज पहुंचे। महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के बाद, उन्होंने गंगाजल के दो कलश लेकर पैदल यात्रा की शुरुआत की। यह यात्रा उन्हें खेरेश्वर धाम मंदिर तक ले गई, जहाँ उन्होंने अपने श्रम और भक्ति से भगवान का अभिषेक किया। इन श्रद्धालुओं ने कुल एक हजार से ज्यादा किलोमीटर की दूरी पैदल तय की। यह यात्रा उनके अडिग विश्वास और समर्पण का प्रतीक बन गई, और धार्मिक आस्था को प्रगाढ़ करने का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। इस यात्रा को लेकर आसपास के लोग भी श्रद्धालुओं की मेहनत और विश्वास को सलाम कर रहे हैं, और उनकी इस भक्ति के प्रति सम्मान प्रकट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..Jhansi News : सीबीआई की टीम ने इतने जगहों पर की छापेमारी..

Mahakumbh 2025: कब और कहां लगा था आजाद भारत का पहला कुंभ मेला? | Mahakumbh  2025 first kumbh of independent india was organized in prayagraj 1954अलीगढ़ के महेंद्र नगर निवासी दो किशोर कृष्णा पहलवान (14) और गोलू पहलवान (17) पुत्र धीरज यादव पैदल महाकुंभ गए और वहां से त्रिवेणी का जल लाकर खेरेश्वर धाम में जलाभिषेक किया। यहां जलाभिषेक करने के बाद दोनों वृंदावन रवाना हो गए हैं।दोनों किशोरों ने बीती 29 जनवरी को अपने गांव से पैदल यात्रा शुरू की थी, इसके बाद महाकुंभ प्रयागराज पहुंचे। महाकुंभ में स्नान किया और वहां से गंगाजल के दो कलश लेकर पैदल ही यात्रा करते हुए वापस खेरेश्वर धाम मंदिर पहुंचे। दोनों ने एक हजार से ज्यादा किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय की। भोले बाबा का जलाभिषेक किया। जिलाधिकारी ने दोनों का स्वागत के साथ सम्मान किया। दोनों किशोर अब पैदल ही वृंदावन धाम के लिए रवाना हो गए हैं।

ये भी पढ़ें..Kanpur News : अधिवक्ताओं का न्यायिक कार्य बहिष्कार जारी, सड़क पर लगाया जाम…

Related Articles

Back to top button