दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ गई. जैसे ही उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अभिभाषण पढ़ना शुरू किया वैसे ही आम आदमी पार्टी के विधायक हंगामा करने लग गए. आप विधायकों ने बाबा साहेब आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरों को हटाने के लिए विरोध जताया, जिसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने उनके खिलाफ एक्शन लिया.
विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी सहित 11 आप विधायकों को दिनभर के लिए सदन से निष्कासित करने का आदेश दिया. निष्कासित किए गए विधायकों में आतिशी के अलावा वीरेंद्र काद्यान्न, कुलदीप, गोपाल राय, जरनैल सिंह, संजीव झा, अनिल झा, विशेष रवि, सोमदत्त और वीर सिंह धींगन शामिल हैं.
दिल्ली विधानसभा से निकाले गए नेता आप विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया. आतिशी ने कहा, ‘बीजेपी ने सीएम ऑफिस, कैबिनेट मंत्रियों के ऑफिस में डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर की जगह पीएम मोदी की तस्वीर लगा दी है…क्या पीएम मोदी डॉ. बीआर आंबेडकर से बड़े हैं?… हम इसका विरोध तब तक करते रहेंगे जब तक डॉ. बीआर आंबेडकर की तस्वीर उनकी जगह नहीं लगा दी जाती.’
बीजेपी सरकार 10 क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देगी- एलजी
वहीं, उपराज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा, ‘सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, सबका सम्मान मेरी सरकार का मार्गदर्शक होगा… मेरी सरकार लोगों की बढ़ती जरूरतों और अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी. मेरी सरकार इन 10 क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देगी- भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, महिला सशक्तिकरण, गरीबों का कल्याण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, अच्छी शिक्षा का मॉडल, विश्व स्तरीय सड़कें, स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त दिल्ली, स्वच्छ यमुना, स्वच्छ जल और अनधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण.’
उन्होंने कहा कि यह सरकार विकसित दिल्ली संकल्प पत्र को नीतिगत रूप से अंगीकार करेगी और आमजन से किए गए वादों को पूरा करने के साथ ही उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की दिशा में आगे बढ़ेगी.
सभी विभागों को 100 दिन का एजेंडा दिया गया- एलजी
उन्होंने कहा कि यह नीतिगत दस्तावेज वर्तमान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी विभागों को 100 दिन का एजेंडा दिया गया है. मेरी सरकार ने पहली बैठक में ही कैग के रिपोर्ट को विधानसभा की पटल पर रखने का निर्णय किया है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पूर्ववर्ती आप सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में लगातार झड़पें, आरोप-प्रत्यारोप ने दिल्ली को नुकसान पहुंचाया है. बीजेपी सरकार केंद्र और अन्य राज्यों के साथ समन्वय में काम नहीं कर रही है.