Pilibhit News : पीलीभीत में पुलिस ने जाली नोट छपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के सरगना समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले की गहरी जांच के बाद आरोपी गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया, जो जाली नोटों की छपाई में शामिल थे। उनके पास से भारी मात्रा में जाली नोटों की छपाई की सामग्री और नकली करेंसी बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, और पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है, जो लंबे समय से नकली नोटों का कारोबार चला रहे थे।ये भी पढ़ें..Jaunpur News: महाकुंभ से आ रहे काफी श्रद्धालु, महाशिवरात्रि के पहले उमड़ी भारी- भीड़..
पीलीभीत जिले में जाली नोट छपाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। बरखेड़ा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार रात गिरोह के सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से काफी संख्या में सौ और दो सौ के जाली नोट बरामद हुए हैं। आरोपी बरेली, शाहजहांपुर और बदायूं के रहने वाले हैं। मामले में बरखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें…Road Accident : पेरेंटस हो रहे लापरवाह, बच्चों को दे रहे वाहन…