Kanpur News : कानपुर के पीजीआई (PGI) अस्पताल में अब न्यूरो ऑफ्थेलमोलॉजी (Neuro Ophthalmology) का नया विभाग खोला जाएगा, जिससे रोगियों को इलाज में काफी सुविधा होगी। इस नए विभाग का उद्घाटन जल्द ही किया जाएगा, जिसमें मस्तिष्क और आंखों से संबंधित समस्याओं का एक साथ इलाज किया जाएगा। इससे रोगियों को एक ही स्थान पर उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्राप्त होंगी, जिससे उनका समय और मेहनत दोनों बचेंगे। इस पहल से पीजीआई अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बेहतर उपचार उपलब्ध कराए जाएंगे। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड पीजीआई में एक और विभाग खुलेगा। नया विभाग न्यूरो ऑफ्थेलमोलॉजी का है। इसमें आंखों में होने वाले नर्व संबंधी रोगों का इलाज किया जाएगा। न्यूरो नेत्र रोग विशेषज्ञ का अभी पीजीआई में एक पद सृजित है। इसमें जल्दी ही विशेषज्ञ की नियुक्ति होगी।
ये भी पढ़ें…Jhansi News :सरकार किसानों के लिए नई योजनाओं और समर्थन उपायों पर काम कर रही है-चेयरमैन..
पीजीआई प्रभारी और न्यूरो साइंसेस प्रमुख डॉ. मनीष सिंह ने बताया- कि न्यूरो ऑफ्थेलमोलॉजी नई विशेषज्ञता है। इसमें रोगी की आंख के न्यूरो रोग का इलाज होता है। आंख में ऑप्टिक नर्व होती है। साथ ही आंख के परदे में नर्व का गुच्छा होता है। आंख में नर्व के ट्यूमर होते हैं। नए विभाग में इन सारे रोगों का न्यूरो नेत्र रोग विशेषज्ञ इलाज करेंगे। प्रदेश में अभी इस विशेषज्ञता का एसजीपीजीआई लखनऊ में एक पद है। विशेषज्ञ की नियुक्ति होने के बाद विभाग का दायरा और बढ़ाया जाएगा। न्यूरो संबंधी नेत्र रोगियों की आंख का इलाज पीजीआई में ही हो जाएगा।
ये भी पढ़ें..Bahraich News : किसान सम्मान दिवस आज, मिलेगी सम्मान निधि..
ये भी पढ़ें…Share Market : सेंसेक्स 733 अंक गिरकर 75 हजार के नीचे सेंसेक्स, निफ्टी भी कमजोर..