Raebareli News: आज से नहीं आएंगी 21 ट्रेनें, बढ़ेंगी मुश्किलें..

ट्रेनों से सफर करने वाले यात्री अपनी यात्रा शुरू करने से पहले गाड़ियों के बारे में पता कर लें, वरना रेलवे स्टेशन जाने के बाद निराश होकर लौटना पड़ेगा। वजह, जिले से होकर गुजरने वाली 21 ट्रेनें बृहस्पतिवार से नहीं आएंगी। इनमें आठ ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। 13 ट्रेनें दूसरे रास्तों से दौड़ाई जाएंगी। प्रतापगढ़ में सात दिन तक रेलवे ट्रैक पर काम चलेगा।कानपुर में 42 दिनों तक पुल की पटरियां दुरुस्त किए जाने की वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगी। ट्रेनों की संख्या कम होने से रोडवेज बसों पर दबाव बढ़ेगा। जो ट्रेनें इधर से गुजरेंगी, उनमें भी मारामारी रहेगी। प्रतापगढ़ जिले में रेल लाइन दोहरीकरण के लिए 20 से 26 मार्च तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य कराया जाएगा।

रायबरेली। ट्रेनों से सफर करने वाले यात्री अपनी यात्रा शुरू करने से पहले गाड़ियों के बारे में पता कर लें, वरना रेलवे स्टेशन जाने के बाद निराश होकर लौटना पड़ेगा। वजह, जिले से होकर गुजरने वाली 21 ट्रेनें बृहस्पतिवार से नहीं आएंगी। इनमें आठ ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। 13 ट्रेनें दूसरे रास्तों से दौड़ाई जाएंगी। प्रतापगढ़ में सात दिन तक रेलवे ट्रैक पर काम चलेगा।कानपुर में 42 दिनों तक पुल की पटरियां दुरुस्त किए जाने की वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगी। ट्रेनों की संख्या कम होने से रोडवेज बसों पर दबाव बढ़ेगा। जो ट्रेनें इधर से गुजरेंगी, उनमें भी मारामारी रहेगी। प्रतापगढ़ जिले में रेल लाइन दोहरीकरण के लिए 20 से 26 मार्च तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य कराया जाएगा।

इससे प्रतापगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इसी तरह कानपुर में गंगा नदी पर बने पुल की पटरियां बदलने का काम 20 मार्च से 30 अप्रैल तक चलेगा, जिससे कानपुर रूट पर चलने वाली ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बाधित रहेगा। लंबी दूरी की ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा। इन ट्रेनों में आरक्षण कराने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ेगी या बदले हुए मार्ग से स्टेशनों से ट्रेन पकड़नी होगी।

कम दूरी वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है, जिनसे यात्रियों को रोडवेज बसों का सहारा लेना पड़ेगा। रूट डायवर्जन वाली ट्रेनें भी नहीं आएंगी : रूट डायवर्जन के कारण कई ट्रेनें नहीं आएंगी। इनमें वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 से 26 मार्च तक, लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 से 26 मार्च तक, हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल 19 से 25 मार्च तक, अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल 19 से 25 मार्च तक, प्रयागराज-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 मार्च से 30 अप्रैल तक, कानपुर-प्रयागराज इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 मार्च से 30 अप्रैल तक जिले में नहीं आएगी।

इसी तरह प्रयागराज-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस 20 मार्च से 30 अप्रैल तक, चंडीगढ़-प्रयागराज ऊंचाहार एक्सप्रेस 19 मार्च से 29 अप्रैल तक, पटना-जम्मू तवी अर्चना एक्सप्रेस 22 और 25 मार्च को, जम्मू तवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस 19 और 23 मार्च को, कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस 20, 27 मार्च, 3, 10, 17, 24 अप्रैल को, प्रतापगढ़-लोकमान्य तिलक उद्योग नगरी एक्सप्रेस 20, 25, 27 मार्च, 1, 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24, 29 अप्रैल को, पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस 21, 23, 25, 28, 30 मार्च, 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 अप्रैल को नहीं आएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button