Greater Noida : युवक की हत्या में ससुराल वालों पर शक!

Greater Noida : कानपुर जिले में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। परिजनों ने इस हत्या का आरोप मृतक के ससुरालवालों पर लगाया है। घटना के बाद से मृतक के परिवार में शोक की लहर है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान 35 वर्षीय सौरभ यादव के रूप में हुई है, जो कि कानपुर के एक इलाके का निवासी था। परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुरालवालों ने सौरभ को मौत के घाट उतारा। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए…

ये भी पढ़ें…Pilibhit News : जुपिटर आइलेट संचालकों ने आठ लोगों से ठगे 53 लाख!

मृतक के परिजनों के मुताबिक, सौरभ की पत्नी और ससुरालवालों के साथ घरेलू विवाद चल रहा था, और इस विवाद के चलते ही हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। हत्या के बाद मृतक के शव को घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें…Raebareli:बहुजन स्वाभिमान मंच ने राहुल गांधी के दौरे का किया विरोध !

ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के आरोप मृतक के ससुराल वालों पर लगे हैं। ईकोटेक 3 कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।जानकारी के मुताबिक, इंदिरापुरम गाजियाबाद के मंजीत मिश्रा (29) की शादी एक साल पहले हुई थी। शादी के बाद से उनकी ससुराल वालों के साथ रंजिश चल रही थी। शुक्रवार को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

ये भी पढ़ें..Hathras : सत्संग हादसे में नारायण साकार हरि को आयोग ने दी, क्लीन चिट !

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि इकोटेक 3 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हुई हत्या की घटना के संबंध में पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद है। फॉरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया जा रहा है। मृतक के परिजन द्वारा ससुराल वालों के विरूद्ध नामजद तहरीर दी गई है। हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। 

Related Articles

Back to top button