
Hardoi News : शहर में इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के तहत नगर निगम ने 15 करोड़ रुपये की लागत से मार्गों और नालियों की दशा सुधारने का ऐलान किया है। इस परियोजना के अंतर्गत शहर की प्रमुख सड़कों, गंदगी और जलभराव से प्रभावित नालियों का पुनर्निर्माण किया जाएगा, जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत शहर की प्रमुख सड़कों की मरम्मत, नई नालियों का निर्माण और जलनिकासी व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। इन कार्यों से न केवल सड़क यातायात में सुधार होगा, बल्कि नालियों की सफाई से बारिश के पानी की समस्या भी हल होगी।
नगर निगम का बयान
नगर निगम के मेयर ने कहा, “इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य शहर की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाना है। शहरवासियों को ट्रैफिक जाम, जलभराव और गंदगी से राहत मिलेगी।” उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सभी सुधार कार्य समयबद्ध तरीके से किए जाएंगे और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस सुधार योजना का उद्देश्य शहर की जीवन गुणवत्ता को सुधारना और नागरिकों को बेहतर और सुरक्षित यात्रा सुविधाएं प्रदान करना है। साथ ही, यह परियोजना रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगी, क्योंकि इन कार्यों के लिए स्थानीय श्रमिकों और ठेकेदारों को शामिल किया जाएगा।
शहर के मोहल्लों के नाला-नालियों और गलियों की दशा सुधारने के लिए राज्य और केंद्रीय वित्त आयोग की मद से काम कराने के लिए करीब 15 करोड़ रुपये की कार्ययोजना पर डीएम ने मुहर लगा दी है। कार्ययोजना में सभी वार्डों के मोहल्लों को शामिल किया गया है।
नगर पालिका परिषद की ओर से नगरीय निकाय विभाग की ओर से राज्य वित्त और केंद्रीय वित्त आयोग की मद में उपलब्ध करीब 15 करोड़ रुपये की कार्ययोजना बनाई गई। कार्ययोजना में शहर के करीब-करीब सभी वार्डों को लिया गया है। मोहल्लों के मार्गों और नालियों की दशा सुधार जाने से लोगों को आवागमन में आसानी होगी और जलभराव की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। नगर पालिका परिषद की ओर से दी गई कार्ययोजना में जिलाधिकारी ने परीक्षण के बाद संशोधन कराया है। संशोधन के बाद तैयार की गई कार्ययोजना में करीब 138 कार्यों, खरीदारी को डीएम ने मंजूरी दी है।
निकाय में यह बढ़ेंगे संसाधन
डीएम की ओर से दी गई कार्ययोजना को मंजूरी के बाद अब निकाय में भी संसाधनों की कमी नहीं रहेगी। नगर पालिका परिषद की ओर से 5-5 हजार लीटर पानी क्षमता के दो स्टील टैंकर, छह सीटर एक मोबाइल टायलेट, 100 लीटर क्षमता वाले हरे-नीले ट्यूबिन, प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त किए जाने के लिए स्काई लिफ्ट, 10 क्यूसिक क्षमता के दो हॉपर टिपर, एक जेटिंग मशीन की भी खरीदारी के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। निकाय की ओर से प्राप्त कार्ययोजना को सही कराने के बाद मंजूरी दे दी गई है। जिससे निकाय की ओर से काम कराए जा सकेंगे और जरूरी संसाधनों की खरीदारी की जा सकेगी। मार्गों और नाला-नालियों के बन जाने से निकाय के लोगों को आसानी होगी। अधिशासी अधिकारी को काम समय से गुणवत्तापरक कराए जाने की जिम्मेदारी दी गई है।