
उन्नाव। माखी थाना पुलिस ने नौ मई 2017 को क्षेत्र के रायपुरगढ़ी निवासी दीलत पथरकट को दस लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा था। बुधवार को न्यायाधीश ने जेल में बिताई गई अवधि की सजा सुनाई। एक हजार का जुर्माना लगाया।माखी पुलिस ने 14 जुलाई 2003 को क्षेत्र के मेथीटीकुर निवासी रज्जन को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। न्यायाधीश ने दोषी को जेल में बिताई अवधि की सजा व एक हजार रुपये जुर्माना लगाया। सदर कोतवाली पुलिस ने 26 दिसंबर 2016 को क्षेत्र के बोनीगंज मोहल्ला निवासी संजू को नीम के कटे 13 पेड़ों के साथ पकड़ा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम की धारा में कार्रवाई कर जेल भेज दिया था। न्यायाधीश ने संजू को दोषी मानकर एक हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया।