“टार्गेट लिस्ट बनाकर और लोको पायलट की ड्रेस पहनकर ट्रेन में चोरी करता था, रेलवे पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर”

बिहार— बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे मिथिला एक्सप्रेस में लोको पायलट के भेष में चोरी करते पकड़ा है. गिरफ्तार चोर, चोरी करने से पहले पूरी योजना बनाता था. लोको पायलट की ड्रेस पहनकर वह आराम से बोगियों में घूमता और फिर मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम देता था. उसके शातिर अंदाज को देख पुलिस भी हैरान है.

शातिर चोर समय सारणी की तरह ट्रेनों की सूची बनाकर यात्रियों के सामान को पलक झपकते ही चोरी कर लेता था. इस स्मार्ट चोर को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान श्रवण पासवान के रूप में हुई है. उसने लिस्ट बनाकर उसमें लिखा कि किस दिन, किस ट्रेन में चोरी करनी है. पुलिस ने उसे हावड़ा से रक्सौल जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस में यात्री का सामान चोरी करके भागते रंगे हाथ पकड़ा है.

पहनता था लोको पायलट की ड्रेस

किसी को चोर पर शक न हो, इसलिए वह लोको पायलट जैसा दिखने के लिए नीले रंग का शर्ट पहने रहता है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी श्रवण पासवान समस्तीपुर जिला के पूसा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर अयोध्या गांव का रहने वाला है. तलाशी के दौरान पुलिस को श्रवण पासवान के पास से एक कागज मिला, जिसमें उसने अपनी चोरी की योजना पूरी तरह से लिख रखी थी. इस कागज ने पुलिस अधिकारियों और जवानों को हैरान कर दिया.

आरोपी श्रवण कागज में लिखता था कि किस दिन और किस ट्रेन में उसे चोरी करनी है. इस साजिश के तहत वह विभिन्न ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. वह पूर्वी चंपारण के वार्ड संख्या आठ का निवासी प्रिंस कुमार का सामान लेकर थोड़ी स्टेशन पर उत्तर भाग रहा था, इसी दौरान जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया. यात्री प्रिंस कुमार बंडल से चकिया जा रहा था. उसने चौंकाने वाली बात सामने आई है.

बोगी में करता था रेकी

पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रेन की बोगी में घूम-घूम कर पहले यात्रियों के सामान की रेकी करता था, इसके बाद वह चोरी कर किसी स्टेशन पर उतरकर लोको पायलट के भेष में आराम से निकल जाता था. पूछताछ में पता चला है कि वह पहले भी चोरी के केस में इलाहाबाद में जेल जा चुका है. मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आरोपी चोर को जेल भेज दिया है. इस ग्रुप में आधा दर्जन बदमाश शामिल हैं.

पुलिस ने ऐसे दबोचा

जीआरपी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि ट्रेन में लगातार चोरी की सूचना मिल रही थी, इसको लेकर जीआरपी, आरपीएफ द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने का आदेश था. ढोली में यात्री का बैग चोरी कर भागते जीआरपी के स्कॉट पार्टी ने दबोच लिया. पूछताछ में पता चला कि वह ट्रेनों में चोरी करने के लिस्ट एक महीने पहले तैयार कर लेता है, उसी हिसाब से उसे ट्रेन में चोरी करने निकलता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button