Jhansi News : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में स्थित होटलों के सभी 1100 कमरे पूरी तरह से भरे हुए हैं, क्योंकि कुंभ मेला जाने और वापस आने वाले यात्री यहां ठहर रहे हैं। कुंभ मेला की शुरुआत से पहले ही यात्री झांसी को एक प्रमुख ठहरने के स्थान के रूप में चुन रहे हैं, जहां से वे मेला स्थल तक आसानी से पहुंच सकते हैं। होटल संचालकों का कहना है कि इस समय झांसी में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है, और कुंभ जाने वाले यात्रियों ने झांसी को एक अहम पड़ाव के रूप में चुना है। शहर के होटल्स, गेस्ट हाउस और लॉज में पहले से ही बुकिंग्स हो चुकी हैं, और आने वाले दिनों में और अधिक यात्री यहां रुकने की उम्मीद जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें…UP Assembly : किसान और महिलाओं के लिए खजाना खोलेगी योगी सरकार!
स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने यात्री सुविधाओं और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए हैं। यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, झांसी रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। झांसी के होटल उद्योग के लिए यह समय महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें ना केवल यात्री आ रहे हैं, बल्कि शहर की अर्थव्यवस्था को भी इससे बड़ा लाभ हो रहा है।
ये भी पढ़ें…UP Assembly : किसान और महिलाओं के लिए खजाना खोलेगी योगी सरकार!
पहली बार झांसी महानगर के सभी 60 होटलों के 1100 कमरे भर गए हैं। यहां से महाकुंभ आने-जाने वाले यात्री होटलों में ठहर रहे हैं। इससे कारोबारी उत्साहित हैं। हालांकि, कई होटलों ने अपना टैरिफ भी बढ़ा दिया है।
महाकुंभ में जाने वाले गुजरात और महाराष्ट्र के ज्यादातर श्रद्धालु झांसी होकर गुजर रहे हैं। यही वजह है कि झांसी होकर प्रयागराज जाने वाली सड़कों पर गुजरात और महाराष्ट्र के यात्री नजर आ रहे हैं। गुजरात के ज्यादातर यात्री यहां के होटलों में ठहराव भी ले रहे हैं। रात भर या दिन में कुछ घंटों के ठहराव के बाद यहां से वे अपनी आगे की यात्रा शुरू करते हैं। इसके अलावा, सहालग होने की वजह से भी होटल बुक किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें…UP Assembly : किसान और महिलाओं के लिए खजाना खोलेगी योगी सरकार!
वहीं, बबीना में बॉर्डर-2 फिल्म की शूटिंग चल रही है। फिल्म यूनिट के कर्मचारी भी झांसी महानगर के होटलों में डेरा डाले हुए हैं। इन वजहों से पिछले 15 दिनों से यहां के होटल लगातार भरे चल रहे हैं। कमरे खाली होते ही तुरंत बुकिंग मिल जा रही है। एडवांस बुकिंग भी खूब हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए कई होटल संचालकों ने किराया दो से तीन गुना तक बढ़ा दिया है। चेक आउट टाइम में भी कटौती कर दी गई है।