
चराइदेव। छात्र-छात्राओं को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखते हुए उनके भीतर व्यावहारिक समझ और उद्यमिता को विकसित करने के उद्देश्य से चराइदेव जिले के माहमरा क्षेत्र के अंतर्गत 40 नंबर टेंगापुखुरी निम्न बुनियादी विद्यालय में ‘अकणिर बाजार’ नाम से एक अस्थायी बाजार का आयोजन किया गया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीता कलिता ने रविवार को बताया कि टेंगापुखुरी प्रेक्षागृह में लगाए गए इस बाजार में छात्रों को विक्रेता और खरीदार की भूमिकाओं में बांटा गया। नकली मुद्रा और सब्ज़ियों का उपयोग कर छात्रों ने खरीद-बिक्री की गतिविधियों में भाग लिया। यह पहल छात्रों को जीवन के मूलभूत आर्थिक सिद्धांतों से परिचित कराने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा भी देती है।
इस विशेष बाजार का उद्घाटन क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी और अवकाशप्राप्त शिक्षक वैकुण्ठ बरकाकति ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीता कलिता सहित कई सम्मानित व्यक्ति और अभिभावक भी मौजूद रहे। छात्रों ने अपने घरों में उत्पादित स्थानीय हरी सब्ज़ियों को बाजार में लाकर बेचते हुए न केवल सहभागिता दिखाई, बल्कि व्यावहारिक शिक्षा का भी अनुभव प्राप्त किया। ‘अकणिर बाजार’ विशेष आकर्षण बन गया और बाल उद्यमिता को बढ़ावा देने का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।