प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी और आयोजन को लेकर उठ रहे सवालों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुंभ पर राजनीति ठीक नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि सनातन के आयोजन को भव्यता से करना क्या कोई अपराध है, अगर है तो इसको हमारी सरकार कर रही है, आगे भी करेगी. अखिलेश यादव ने इस बार भी चाचा को स्नान नहीं करने दिया.
सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला करते हुए विधानसभा में कहा कि जब हम प्रदेश की 24-25 करोड़ जनता को बचाने का काम कर रहे थे तो ये वही लोग हैं जो उपहास उड़ा रहे थे. अयोध्या में रामलाल को विराजमान किया जाता है तो समाजवादी पार्टी उसका भी विरोध करती है. शिवपाल जी तो सिर्फ पश्चिम की तरफ जाते हैं.
उन्होंने आगे कहा, “माननीय अध्यक्ष जी से में कहूंगा कि सभी सदस्यों को कुंभ ले जाना चाहिए. सभी को आस्था की डुबकी लगाना चाहिए. सभी को अवसर मिलना चाहिए. हर कोई आस्था की डुबकी लगाए. हमारी सरकार को अवसर मिला सभी को जोड़ने का.”