“कतर के अमीर का स्वागत करने पीएम मोदी ने तोड़ा प्रोटोकॉल, खुद पहुंचे एयरपोर्ट”

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल-थानी भारत के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर कतर के अमीर शेख का स्वागत करने के लिए दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर पहुंचे. बता दें कि ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि जब पीएम मोदी किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष का स्वागत करने खुद एयरपोर्ट पहुंचते हों.

अमीर शेख तमीम बिन मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अपने भाई, कतर के शेख तमीम बिन हम्माद अल-थानी का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट गया. भारत में उनके सफल प्रवास की कामना करता हूं.

पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू से करेंगे मुलाकात
सोमवार को जारी बयान के अनुसार, विदेश मंत्री एस जयशंकर अल-थानी से मुलाकात करेंगे. वहीं मंगलवार की सुबह कतर के अमीर का राष्ट्रपति भवन के परिसर में औपचारिक स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बैठक होगी. विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे. बयान के अनुसार मंगलवार दोपहर को सहमति पत्रों का आदान-प्रदान होगा, जिसके बाद कतर के अमीर राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात करेंगे.

पीएम मोदी के आमंत्रण पर आए भारत
विदेश मंत्रालय ने कहा कि अल-थानी पीएम मोदी के आमंत्रण पर भारत दौरे पर आए हैं. कतर के अमीर की भारत की यह दूसरी यात्रा है. इससे पहले वह मार्च 2015 में भारत आए थे. भारत और कतर के बीच मैत्री, विश्वास और पारस्परिक सम्मान पर आधारित गहरे ऐतिहासिक संबंध हैं. दोनों देशों के बीच हाल के वर्षों में ट्रेड, इन्वेस्टमेंट, एनर्जी, टेक्नोलॉजी और कल्चर समेत विभिन्न क्षेत्रों में संबंध लगातार मजबूत हुए हैं.

कौन हैं तमीम बिन अल-थानी
साल 1980 में तीन जून को कतर के दोहा में अमीर शेख तमीम बिन अल-थानी का जन्म हुआ था. इनके पिता शेख हमद बिन खलीफा अल-थानी है. अपने पिता के बाद साल 2013 में वह 25 जून को कतर के अमीर बने थे. अमीर शेख की पढ़ाई ब्रिटेन में हुई. उन्होंने कतर की सेना में भी अपनी सेवाएं दी हैं. तमीम कतर के सबसे युवा अमीर. हीं उनकी गिनती दुनियाभर में सबसे युवा राष्ट्राध्यक्षों में होती है.

दुनिया के नौवें सबसे अमीर शासक
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल-थानी दुनिया के नौवें सबसे अमीर शासक हैं. इनके पास करीब 335 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है. शेख तमीम बिन हमद अल-थानी 2023 में कतर के अमीर बने थे. बता दें कि कतर में सर्वोच्च शासक को अमीर कहा जाता है.

अमीर शेख दोहा के रॉयल पैलेस में रहते हैं. उनकी तीन शादियां हुई हैं, जिनसे 13 बच्चे हैं. जानकारी के मुताबिक उनके महल की कीमत लगभग एक अरब डॉलर है. इसमें 100 से ज्यादा कमरे और बॉलरुम है. इस महल के कुछ हिस्सों में सोने का पानी तक चढ़ा हुआ है. इतना ही नहीं, इस महल की पार्किंग में 500 कारों को रखा जा सकता है. इसके अलावा महल में 124 मीटर लंबा एक यॉट भी है, जिसकी कीमत लगभग 3.3 अरब रुपए है. इसमें एक हेलीपैड भी है.

Related Articles

Back to top button