
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होते ही एक क्रिकेट बोर्ड ने अपने 22 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दे दिया है. इनमें से सिर्फ 1 खिलाड़ी को ही ग्रेड ए+ में चुना गया है. वहीं, 5 खिलाड़ियों को इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रखा गया है.चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होते ही एक क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. इस क्रिकेट बोर्ड ने अपने 22 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है, जिन्हें 5 अलग-अलग ग्रेड में बांटा गया है. वहीं, 5 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर भी निकाला गया है, जो पिछली बार मैनेजमेंट के प्लान का हिस्सा था. खास बात ये है कि सिर्फ 1 खिलाड़ी ही ग्रेड ए+ में चुना गया है. वहीं, ग्रेड ए में 4 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने साल 2025 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ बांग्लादेश बोर्ड ने खिलाड़ियों के मासिक वेतन को ग्रेड के आधार देने का फैसला भी लिया है. स्टार तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ग्रेड ए+ में इकलौते खिलाड़ी हैं. उन्हें इस साल हर महीने 1 मिलियन बांग्लादेशी टका यानी लगभग 7 लाख 20 हजार रुपए मिलेंगे. वहीं, ग्रेड ए में नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज और लिटन दास को रखा गया है. इन खिलाड़ियों को हर महीने लगभग 5 लाख 75 हजार रुपए दिए जाएंगे.
वहीं, ग्रेड बी में मोमिनुल हक, तैजुल इस्लाम, मुश्फिकुर रहीम, मुस्तफिजुर रहमान, तौहीद हृदोय, हसन महमूद, नाहिद राणा का शामिल किया गया है. इन खिलाड़ियों को हर महीने लगभग 4 लाख 31 हजार रुपए दिए जाएंगे. दूसरी ओर ग्रेड सी में शादमान इस्लाम, सौम्या सरकार, जकर अली, तनजीद हसन, शोरफुल इस्लाम, ऋषद हुसैन, तनजीम हसन और महेदी हसन का नाम है. इन खिलाड़ियों को हर महीने लगभग 3 साल रुपए मिलेंगे. इसके अलावा ग्रेड डी में नसुम अहमद और खालिद अहमद को रखा गया है.
इन 5 खिलाड़ियों को किया गया बाहर
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस बार बड़ा फैसला लेते हुए अपने 5 खिलाड़ियों को नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रखा है. ये 5 खिलाड़ी शाकिब अल हसन, जाकिर हसन, महमुदुल हसन जॉय, नईम हसन और नुरुल हसन हैं, जिनके पास पिछला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट था. शाकिब अल हसन ने पिछले साल ही टेस्ट और टी20 से संन्यास लिया था. वहीं, वनडे टीम में उनके शामिल नहीं किया जा रहा है. वह फिलहाल संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन में भी फंसे हुए हैं.