
RJ Mahvash Cryptic Post: गुरुवार, 20 मार्च को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर मुहर लग जाएगी. साथ ही चहल की ओर से धनश्री को कितनी एलिमनी दी जाएगी ये भी तय हो चुका है. इसी बीच आरजे महवश का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसका कैप्शन लोगों का ध्यान खींच रहा है. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा लंबे समय से अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. गुरुवार, 20 मार्च को उनके तलाक के फैसले पर मुहर लग जाएगी. इसके साथ ही चहल की ओर से धनश्री को कितना गुजारा भत्ता मिलेगा ये भी तय हो चुका है. खबरें आ रही हैं कि चहल ने तलाक के लिए धनश्री को 4.5 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता देने पर सहमति जाहिर की है. लेकिन इन बातों से ज्यादा सोशल मीडिया पर चहल की दोस्त आरजे महवश का पोस्ट छाया हुआ है.
दरअसल, इन तमाम तरह की खबरों के बीच आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वे व्हाइट टी-शर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं. अपने इस लुक को उन्होंने ब्लैक बेल्ट और हाई पोनीटेल से कंप्लीज किया. लेकिन इस पोस्ट की सबसे खास बात इसका कैप्शन हैं, जो सभी का ध्यान खींच रहा है. महवश ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘झूठ, लालच और फरेब से परे हैं… खुदा का शुक्र आईने आज भी खड़े हैं’.
महवश के क्रिप्टिक पोस्ट ने खींचा ध्यान
जैसे ही महवश ने ये पोस्ट शेयर किया तुरंत इसके कैप्शन ने लोगों का ध्यान खींचा शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, पोस्ट शेयर करने के चंद सेकंडों के अंदर युजवेंद्र चहल ने इसे लाइक भी कर दिया. इसके बाद फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, ‘चहल ने 10 सेकंड में लाइक कर दिया’. तो वहीं दूसरे ने मजाक में कहा, ‘अब चहल भाई का आईपीएल में कमबैक देखो’. एक और फैन ने नोट किया कि चहल ने पोस्ट अपलोड होते ही सबसे पहले इसे लाइक किया.
60 करोड़ एलिमनी की खबरों से परिवार ने किया इनकार
इस पोस्ट से पहले कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि धनश्री ने गुजारा भत्ते के तौर पर 60 करोड़ रुपये की मांग की थी. हालांकि, धनश्री के परिवार ने इस दावे को पूरी तरह गलत बताते हुए इसका खंडन किया. परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘हम इन झूठी खबरों से बहुत दुखी हैं. ये पूरी तरह से निराधार अफवाह है. न तो हमने ऐसी कोई रकम मांगी है, न ऑफर की गई है और न ही इसकी कोई सच्चाई है. इस तरह की झूठी खबरें फैलाना गैर-जिम्मेदाराना हरकत है’.
शादी के 5 साल बाद हो रहे अलग
बता दें, चहल और धनश्री ने 2020 में शादी की थी, लेकिन पिछले एक साल से दोनों अलग रह रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका तलाक 20 मार्च को फाइनल हो सकता है. इसी वजह से दोनों की पर्सनल लाइफ पर लोगों की खास नजर बनी हुई है. फैंस लगातार इस मामले को लेकर अपडेट्स देख रहे हैं और इस बारे में सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी राय भी रख रहे हैं. अब देखना ये है कि आगे क्या होता है? वहीं, चहल के फैंस उनके क्रिकेट पर ध्यान देने की सलाह दे रहे हैं.