Gorakhpur News : उत्तर प्रदेश के एक गांव में चंचल नामक युवक शाम को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला था। अगली सुबह उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों को सुबह उसकी मौत की सूचना मिली, जिससे गांव में शोक की लहर फैल गई।इस घटना ने गांव में भय और असुरक्षा की भावना को जन्म दिया है। पुलिस को शीघ्र ही अपराधी का पता लगाकर न्याय सुनिश्चित करना चाहिए।गांव वापसी के दौरान गांव के पास ही मनबढ़ों ने गोली मार दी। घायल अवस्था में गांववालों ने चंचल को अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि विवाद में तीन गोली चंचल को मारी गई थी। तीनों गोली सिर में लगी थी।
ये भी पढ़ें…Jaunpur News : जानें महाकुंभ से रोडवेज की हर दिन कितनी कमाई होती !

परिवार की तहरीर पर, चंचल की हत्या के मामले में गांव के ही तीन व्यक्तियों—मानवेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह और अतुल सिंह—के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।