Delhi Assembly : सरकार में आते ही BJP ने तानाशाही की सारी हदें पार कर दीं-आतिशी..

दिल्ली विधानसभा में आज कैग रिपोर्ट पर चर्चा होगी. इसके अलावा आज डिप्टी स्पीकर का चुनाव भी होगा. इससे पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. दिल्ली की पूर्व सीएम ने कहा कि AAP विधायकों को विधानसभा परिसर में घुसने भी नहीं दिया जा रहा. ऐसा दिल्ली विधान सभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ. BJP ने तानाशाही की हदें पार कर दीं. दरअसल, सत्र के दूसरे दिन यानी 25 जनवरी को दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल की शराब नीति पर कैग की रिपोर्ट पेश की गई. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने यह रिपोर्ट पेश कीं. इस रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया गया.

Delhi Assembly : दिल्ली विधानसभा में आज कैग रिपोर्ट पर चर्चा होगी. इसके अलावा आज डिप्टी स्पीकर का चुनाव भी होगा. इससे पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. दिल्ली की पूर्व सीएम ने कहा कि AAP विधायकों को विधानसभा परिसर में घुसने भी नहीं दिया जा रहा. ऐसा दिल्ली विधान सभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ. BJP ने तानाशाही की हदें पार कर दीं. दरअसल, सत्र के दूसरे दिन यानी 25 जनवरी को दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल की शराब नीति पर कैग की रिपोर्ट पेश की गई. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने यह रिपोर्ट पेश कीं. इस रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया गया.

सियासत में 'आतिशी' है दिल्ली की नए CM की पारी... 4 साल में विधायक, मंत्री  और अब मुख्यमंत्री! - MLA for the first time in 2020 heavyweight minister in  2023 Know who

रिपोर्ट में कहा गया-कि शराब नीति में बदलाव के कारण दिल्ली सरकार को 2002 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. यह नुकसान दिल्ली सरकार के कई गलत फैसलों के कारण हुआ. आबकारी विभाग की नीतियों के कारण यह नुकसान हुआ. क्षेत्रीय लाइसेंस जारी करने में ढिलाई बरती गई, जिसके कारण 940 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. री-टेंडर प्रक्रिया के कारण 890 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

ये भी पढ़ें…Prayagraj News : कुंभ को लेकर ज्योतिर्मठ पीठ शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने दिया बयान…

CAG रिपोर्ट में गिनाई गईं कई गड़बड़ियां

Atishi on Delhi Excise Policy CAG Report - 'CAG रिपोर्ट में शराब नीति की  तारीफ, वापस लेने से हुआ 2000 करोड़ का नुकसान', AAP नेता आतिशी का दावा -  Atishi claims CAGरिपोर्ट में कई गड़बड़ियां गिनाई गई हैं इसमें कहा गया है कि 71 फीसदी आपूर्ति तीन थोक विक्रेताओं के कब्जे में थी. कमीशन ढाई गुना बढ़ा दिया गया. यानी 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया. सिक्योरिटी डिपॉजिट सही से कलेक्ट नहीं किया गया, जिसके कारण 27 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ इसके अलावा और भी कई खामियां गिनाई गई

मोहन सिंह बिष्ट का डिप्टी स्पीकर बनना तय

Mohan Singh Bisht Profile,मोहन सिंह बिष्ट का डिप्टी स्पीकर बनना तय, दिल्ली  विधानसभा में सीएम करेंगी नाम का प्रस्ताव - bjp leader mohan singh bisht  will become deputy speaker delhi ...
दिल्ली विधानसभा में आज डिप्टी स्पीकर के चयन का प्रस्ताव पेश होगा दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मुस्तफाबाद से बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट के नाम का प्रस्ताव रखेंगी. मनजिंदर सिरसा, अनिल शर्मा और गजेंद्र यादव इस प्रस्ताव का समर्थन करेंगे. मोहन सिंह बिष्ट छह बार के जीते हुए विधायक हैं बिष्ट का डिप्टी स्पीकर बनना लगभग तय है डिप्टी स्पीकर पद के लिए कोई अन्य दावेदार नहीं है सोमवार को विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर चुना गया था इसके बाद से ही डिप्टी स्पीकर को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी बिष्ट दिल्ली विधानसभा में सबसे सीनियर विधायक हैं. पहली बार वो करावल नगर से 1998 में विधायक बने थे इस बार पार्टी ने उनकी सीट बदल दी थी मुस्तफाबाद से उम्मीदवार बनाया था..

ये भी पढ़ें..Tremors of earthquake : भारत के कई राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के झटके…

BJP ने तानाशाही की हदें पार कर दीं- आतिशी

AAP MLA Stopped from Entering Delhi Assembly Atishi Blames BJP Rekha Gupta  Government | दिल्ली विधानसभा परिसर में AAP विधायकों की एंट्री पर रोक, आतिशी  बोलीं- 'सारी हदें पार हो गईं'
विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने ट्वीट कर कहा- कि भाजपा वालों ने सरकार में आते है तानाशाही की हदें पार कर दी. ‘जय भीम’ के नारे लगाने के लिए तीन दिन के लिए आम आदमी पार्टी के विधायकों को सदन से निलंबित किया और आज AAP विधायकों को विधान सभा परिसर में घुसने भी नहीं दिया जा रहा ऐसा दिल्ली विधान सभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधान सभा परिसर के अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा..विधानसभा में भगत सिंह और आंबेडकर की तस्वीरों को लेकर हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी समेत आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को तीन दिन के लिए सस्पेंड कर दिया था साथ ही विधानसभा सत्र को दो दिन के लिए और बढ़ा दिया था यानी दिल्ली विधानसभा का सत्र अब 1 मार्च तक चलेगा..

ये भी पढ़ें..Prayagraj News : महाकुंभ समापन पर पीएम मोदी ने लिखा लेख कि एकता का महायज्ञ हुआ संपन्न..

Related Articles

Back to top button