
Ballia News: बलिया जिले में एक युवती ने दूसरे समुदाय के युवक पर छेड़छाड़ करने और दुष्कर्म कर वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने थाने में दूसरे समुदाय के युवक के विरुद्ध दुष्कर्म करने और धर्म परिवर्तन कर जबरन निकाह करने का आरोप लगाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
ये है पूरा मामला
तहरीर में पीड़िता ने उल्लेख किया है कि वह क्षेत्र के डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। कॉलेज आते व जाते वक्त आजाद अंसारी निवासी हरदिया जमीन थाना सिकंदरपुर रास्ते में घेरकर जबरदस्ती बात करता था। छेड़छाड़ करता था। फाइनेंस कंपनी में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 17 दिसंबर 2024 को अपने साथ बेल्थरारोड ले गया और एक होटल के कमरे में ले जाकर रखा। आरोप लगाया कि चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और मोबाइल से वीडियो बनाया। उक्त वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। सोशल मीडिया पर वीडियो डालने की धमकी देकर जबरन कई बार संबंध बनाया।
11 मार्च की सुबह अपना रिजल्ट देखने जा रही थी तो जबरन बाइक पर बैठाकर बेल्थरारोड ले गया और वहां अपनी बाइक रखी। डरा धमकाकर ट्रेन से मुंबई लेकर चला गया। वहां एक मकान में दो दिन तक रखा। इसके बाद इस्लाम कबूल करने और अपने साथ निकाह करने के लिए दबाव बनाने लगा।युवती ने बताया कि उसकी इच्छा के विरुद्ध जबरन कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। उससे बचने के लिए कहा कि पहले मुझे घर पहुंचाओ। इसके बाद मैं धर्म परिवर्तन व निकाह के बारे मे सोचूंगी। इस पर आजाद उसे बलिया लाकर छोड़ दिया। युवती ने खुद को गर्भवती भी बताया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।एसओ विकास चंद्र पांडेय ने बता कि युवती की तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।