खाद्य विभाग ने आपके फूड कंपनी की नमकीन की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध!

आगरा –शहर में नकली देशी घी, नकली रुपये, नकली दवाइयों के अब नकली नमकीन भी मिली है. एफएसडीए की जांच में इसका खुलासा हुआ है. दयालबाग की एक कंपनी में बनाई जा रही यह नमकीन में सिंथेटिक मिलाया जा रहा था. विभाग ने तुरंत इस नमकीन की बिक्री रोकने और माल वापसी का नोटिस जारी किया है. जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जांच में आगरा के दयालबाग स्थित आपके फूड इंडस्ट्रीज की हींग वाली नमकीन जांच में फेल मिली है. सहायक आयुक्त खाद्य शशांक त्रिपाठी ने बताया कि सितंबर 2024 में दयालबाग सिथत आपके फूड कंपनी की हींग वाली मिक्सचर नमकीन का नमूना लिया गया था. जांच कराने पर इसमें सिंथेटिक रंग मिला है जो कि सेहत के लिए असुरक्षित है. उन्होंने बताया कि कंपनी को इस बैच की नमकीन बाजार से वापस मंगाने और दुकानदारों को भी इस नमकीन की बिक्री न कर वापसी के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी के खिलाफ भी केस दर्ज करा किया जा रहा है!

540 किलो नमकीन की थी जब्त..

16 सितंबर 2024 को एफएसडीए की टीम ने दयालबाग के राधानगर महाराजा अग्रसेन रोड स्थित आपके फूड इंडस्ट्रीज पर छापा मारा था. टीम को यहां हींग वाला मिक्चर नमकीन के पैकेट भरे थे. इन पर निर्माता का सही पता भी नहीं लिखा था और बैच नंबर भी गडबड़ था. टीम इनेयहां से 540 किलो नमकीन जब्त की थी, जिसकी कीमत 1.35 लाख रुपये थीं!

Related Articles

Back to top button