
मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 2 मई से 3 मई तक राज्यभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने का ऐलान किया है। इन प्रेस वार्ताओं में कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार द्वारा जातिगत जनगणना की मंजूरी पर अपनी प्रतिक्रिया और दृष्टिकोण साझा करेगी। कांग्रेस इसे सामाजिक न्याय का मुद्दा मानते हुए इसे अपनी लंबी लड़ाई की सफलता मान रही है।
जातिगत जनगणना
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वे प्रेस वार्ताओं के माध्यम से जातिगत जनगणना की महत्वता, इससे मिलने वाले सामाजिक और आर्थिक लाभ, और भाजपा द्वारा इस मुद्दे पर हुई देरी पर प्रकाश डालेंगे। पार्टी यह स्पष्ट करना चाहती है कि वह इस मुद्दे को केवल बयानबाज़ी तक सीमित नहीं रखेगी, बल्कि इसे पूरी तरह लागू कराने में सक्रिय रहेगी।
कांग्रेस पर आरोप
वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि झूठ और भ्रम फैलाना कांग्रेस के डीएनए में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जातिगत जनगणना का विरोध किया और इस मुद्दे पर कांग्रेस के पुराने इतिहास को याद दिलाया। चौहान ने राहुल गांधी से सवाल पूछा कि जब कांग्रेस सरकारें थीं, तब जातिगत जनगणना क्यों नहीं की गई?