दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा तापमान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फरवरी के महीने से गर्मी का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में इस हफ्ते के अंत तक तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. यह गर्मी एक दम से नहीं बढ़ी रही है बल्कि पिछले तीन दिनों में दिल्ली के मौसम में बदलाव देखा गया है. दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम 26 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. समय से पहले बढ़ते गर्मी के कारण लोग काफी डरे हुए हैं.

इस साल दिल्ली का मौसम सामान्य तौर पर गर्म रहा. जनवरी और फरवरी में अब तक तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव न होने के कारण इस तरह की स्थिति पैदा हुई है. उत्तर भारत पर्याप्त मात्रा में बारिश ना होने के कारण शुष्क और गर्म परिस्थितियां बनी हुई है. हालांकि, पहाड़ों की ओर से आ रही है हवा के कारण दिल्ली की स्थित कुछ हद तक सामान्य बनी हुई है.

तेज हवाओं के कारण वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार
तेज हवाओं के कारण दिल्ली के वायु प्रदूषण में भी सुधार देखा जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के मौसम में अगले कुछ दिनों में धीरे-धीरे वृद्धि दर्ज की जाएगी. आज यानी 14 फरवरी को शहर का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, हवा की चाल 25-35 किमी/घंटा रहने की संभावना है. 15 फरवरी को दिल्ली में तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. 15 को अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

30 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
गर्मी का यह दौर 16 फरवरी को भी जारी रहेगा. इस दिन न्यूनतम तापमान बढ़कर 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. वहीं, 17 फरवरी को तापमान के 30 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की आशंका है. दिल्ली में समय के साथ-साथ गर्मी तेजी से बढ़ने लगी है. लोगों का इसका एहसास भी होने लगा है, जहां पहले लोगों को रात में मोटी-मोटी रजाई ओढ़कर सोना पड़ रहा था. वहीं उनका काम केवल कंबल से चल जा रहा है.

Related Articles

Back to top button