‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर चल रही सर्वदलीय बैठक, राहुल गांधी और खरगे भी हुए शामिल

भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाए जाने के 24 घंटे बाद भी दिल्ली में हलचल बनी हुई है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जहां पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने उनके सरकारी आवास गए, तो वहीं संसद परिसर में सरकार ने सर्वदलीय बैठक कर ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी.

इससे पहले केंद्र सरकार ने कल बुधवार को बताया था कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर चलाए गए ऑपरेशन के बारे में जानकारी देने को लेकर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजीजू ने इस बैठक को लेकर X पर जानकारी दी.

दिल्ली के संसद परिसर में संसद लाइब्रेरी भवन, सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई गई. बैठक की अगुवाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. सरकार की ओर से बैठक में राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और किरन रिजीजू के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल हुए.

जबकि विपक्ष की ओर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अलावा मल्लिकार्जुन खरगे, सुप्रिया सुले, और संजय राउत शामिल हुए. इनके अलावा प्रफुल्ल पटेल, संबित पात्रा, संजय सिंह संजय झा, प्रेमचंद गुप्ता, जॉन ब्रिटास भी शामिल हुए.

सर्वदलीय बैठक में शामिल होने को लेकर AAP के सांसद संजय सिंह ने कहा, “सर्वदलीय बैठक में अलग-अलग पार्टियों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है. बैठक में सरकार की ओर से इस ऑपरेशन को लेकर जो जानकारी दी जाएगी वो हम लोगों को मिलेगी. यह वक्त एकजुट होकर पाकिस्तान और पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों का मुकाबला करने का है. भारतीय सेना ने जिस तरह से पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया है इससे पूरा देश खुश है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button