Odisha News :ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित प्रसिद्ध लिंगराज मंदिर में हुआ हादसा..

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित प्रसिद्ध लिंगराज मंदिर में महाशिवरात्रि 2025 के पावन अवसर पर एक बड़ा हादसा हुआ. बुधवार रात 10:30 बजे मंदिर के शिखर पर महादीप चढ़ाने के दौरान एक सेवक गिरकर घायल हो गया. हालांकि, हादसे के बावजूद महादीप को निर्धारित समय से कुछ मिनट देरी से मंदिर के शीर्ष पर सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया. लिंगराज मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन हर साल विशेष अनुष्ठान होते हैं, जिसमें महादीप को मंदिर के शिखर पर चढ़ाने की परंपरा है. इस साल भी तय समयानुसार रात 10:00 बजे महादीप को चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन पूजा-अर्चना में देरी के चलते यह करीब 40 मिनट विलंब से शुरू हुआ.

Odisha News :ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित प्रसिद्ध लिंगराज मंदिर में महाशिवरात्रि 2025 के पावन अवसर पर एक बड़ा हादसा हुआ. बुधवार रात 10:30 बजे मंदिर के शिखर पर महादीप चढ़ाने के दौरान एक सेवक गिरकर घायल हो गया. हालांकि, हादसे के बावजूद महादीप को निर्धारित समय से कुछ मिनट देरी से मंदिर के शीर्ष पर सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया. लिंगराज मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन हर साल विशेष अनुष्ठान होते हैं, जिसमें महादीप को मंदिर के शिखर पर चढ़ाने की परंपरा है. इस साल भी तय समयानुसार रात 10:00 बजे महादीप को चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन पूजा-अर्चना में देरी के चलते यह करीब 40 मिनट विलंब से शुरू हुआ.

ये भी पढ़ें..जिसे आप अपनी ‘लाडकी बहन’ कहते हैं, उसे सिर्फ 1500 रुपये देकर क्या आपने उसकी इज्जत खरीद ली?…संजय राउत

कैसे हुआ हादसा?

Lingaraj Temple Mystery: लिंगराज मंदिर का रहस्य, मिथक और इतिहास
रात 10:30 बजे, जब सेवक महादीप को लेकर शिखर की ओर बढ़ रहे थे, तभी अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिरकर घायल हो गए. इस दौरान, एक अन्य सेवक ने सूझबूझ दिखाते हुए महादीप को संभाला और सुरक्षित रूप से मंदिर के शीर्ष तक पहुंचाया. रात 10:40 बजे महादीप को विधिवत मंदिर के शिखर पर स्थापित कर दिया गया

श्रद्धालुओं ने लगाए हर-हर महादेव के जयकारे

लिंगराज मंदिर - विकिपीडिया
इस पवित्र अनुष्ठान को देखने के लिए हजारों श्रद्धालु मंदिर परिसर में मौजूद थे जैसे ही महादीप शिखर पर पहुंचे, भक्तों ने हर-हर महादेव के गगनभेदी जयकारे लगाए और पूरे मंदिर परिसर में भक्ति का माहौल छा गया.

ये भी पढ़ें..Delhi Assembly : सरकार में आते ही BJP ने तानाशाही की सारी हदें पार कर दीं-आतिशी..

घायल सेवक की हालत स्थिर

Odisha Famous Lingraj Temple | Odisha Tourism News in Hindi Samachar |  Tourism की ताज़ा खबरे हिन्दी में | Odisha ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in  Hindi Newstrack | Odisha Lingraj Temple: भुवनेश्वर
गिरने से घायल हुए सेवक का इलाज जारी है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है मंदिर प्रशासन ने भी घटना की जांच के आदेश दिए हैं और भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की बात कही है

महाशिवरात्रि और महादीप का महत्व

भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर - My India
लिंगराज मंदिर में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की पौराणिक मान्यता को श्रद्धालु पूरे भक्ति भाव से मनाते हैं. मंदिर के शिखर पर महादीप चढ़ाने की परंपरा वर्षों पुरानी है, जो शिव भक्ति का प्रतीक मानी जाती है..

ये भी पढ़ें…Prayagraj News : कुंभ को लेकर ज्योतिर्मठ पीठ शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने दिया बयान…

Back to top button