श्रावस्ती – पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा पुलिस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यालय की वाचक पुलिस अधीक्षक कार्यालय,मीडिया सेल,जन शिकायत प्रकोष्ठ, प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, आईजीआरएस शाखा, पेशी अपर पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना कार्यालय, पेशी क्षेत्राधिकारी नगर, विशेष जांच प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, महिला सहायता प्रकोष्ठ, विधिक शाखा आदि में भ्रमण कर उक्त पेशी/शाखाओं में नियुक्त अधि0/ कर्म0गणों द्वारा किये जा रहे कार्याें के सम्बन्ध में जानकारी ली साथ ही समस्त शाखा प्रभारियों को अभिलेखों के बेहतर रख-रखाव व उनको अद्यावधिक किये जाने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन पहुंचकर आरक्षी नागरिक पुलिस के आधारभूत प्रशिक्षण हेतु आरटीसी बैरकों का निरीक्षण किया गया। रिक्रूट आरक्षियों को मूलभूत सुविधाये उपलब्ध कराने व साफ-सफाई कराने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, प्रतिसार निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार सहित समस्त शाखा प्रभारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
1 minute read