एडीए ने की बुलडोजर एक्शन की तैयारी, हटाए जाएंगे अवैध कब्जे !

आगरा- एडीए कालिंदी विहार में भूखंडों पर हुए अवैध कब्जे को हटाएगा। यहां भविष्य के उपयोग के लिए छोड़ी गई भूमि का नियोजन करते हुए उसकी बिक्री की जाएगी। प्रवर्तन व नियोजन अनुभाग से एडीए उपाध्यक्ष एम. अरून्मोली ने सात दिन में योजना मांगी है। दो जगह चलते मिले अवैध निर्माण पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। एडीए उपाध्यक्ष एम. अरून्मोली ने कालिंदी विहार योजना में सेक्टर ए व एच के रिक्त भूखंडों का निरीक्षण किया। वर्ष 1989 में एडीए ने कालिंदी विहार योजना लांच की थी। उस समय भविष्य की जरूरतों को देखते हुए कई भूखंड रिक्त छोड़े गए थे। इनमें चार हजार वर्ग मीटर का भूखंड सबसे बड़ा है। अन्य भूखंड भी हैं। रिक्त भूखंडों पर लोगों न अस्थायी कब्जा कर रखा है। किसी ने सामान रख लिया है तो कोई भैंस पाल रहा है।

एडीए उपाध्यक्ष ने दिए निर्देश…

एडीए उपाध्यक्ष ने भूखंडों पर हुए अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए। इनका नियोजित विकास करते हुए बिक्री का प्रस्ताव दिया जाएगा। इसी तरह यहां कुछ भूखंडों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। एडीए उपाध्यक्ष ने संभावना तलाशने के निर्देश दिए कि इन भूखंडों को छोटा कर बिक्री की जा सकती है या नहीं? निरीक्षण में दो स्थानों पर अवैध निर्माण चलता हुआ मिला।इस पर प्रभारी प्रवर्तन को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।

सचिव समेत कई अधिकारी मौजूद..

एडीए बीसी के साथ एडीए सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन, मुख्य अभियंता केके बंसल, अधिशासी अभियंता आरआरपी सिंह, नगर नियोजक प्रभात कमार पाल मौजूद रहे।

एडीए ने दोबारा ध्वस्त की अवैध कालोनी..

एडीए के प्रर्वतन दल ने हरीपर्वत वार्ड प्रथम में तीन हजार वर्ग मीटर भूमि में विकसित की जा रही अवैध कालोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। सुरेश अग्रवाल व मनोज अग्रवाल की ओर से मनोहरपुर, बल्केश्वर रोड पर विकसित की जा रही अवैध कालोनी को पूर्व में ध्वस्त किया गया था। यहां सड़क डालकर दोबारा विकास कार्य शुरू कर दिए गए !

Related Articles

Back to top button