बहराइच: यूपी के बहराइच में जंगली जानवरों के हमले कम नहीं हो रहे हैं। बुधवार की शाम व बृहस्पतिवार की सुबह कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में अलग-अलग जगहों पर दो तेंदुओं ने हमलाकर पांच ग्रामीण और एक बालिका को जख्मी कर दिया। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाड़ा वन रेंज के ग्राम पंचायत भट्ठा बरगदहा में बृहस्पतिवार की सुबह तेंदुए ने खेत जा रहे ग्रामीण रमाकांत (35) पर हमला कर दिया। रमाकांत के चीखने पर उन्हें छोड़कर तेंदुआ संदीप (24) के घर में घुस गया और उनपर हमला कर दिया।
गांव में चीख पुकार मच गई..
संदीप के शोर मचाने पर पड़ोसी शत्रुघन के घर घुस गया। इससे गांव में चीख पुकार मच गई। ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान घर से निकले तेंदुए को जब लोगों ने भगाना चाहा तो उसने अन्य ग्रामीणों पर हमला कर दिया। हमले में शंकर दयाल (58), वीरेंद्र (45) व लालता (47) गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के हांका लगाने पर तेंदुआ गन्ने के खेत में भाग गया। ग्रामीणों ने हमले की सूचना तत्काल वन विभाग को दी और घायलों को पीएचसी सुजौली पहुंचाया।
ग्रामीणों ने पिंजरा लगवाने की मांग की..
यहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उन्हें सीएचसी मोतीपुर रेफर कर दिया। सीएचसी में इलाज के दौरान रमाकांत व शंकर दयाल की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने पिंजरा लगवाने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर कतरनियाघाट वन्यजीव प्रभाग क्षेत्र के ककरहा रेंज में रजनवा गांव निवासी जानू (11) बुधवार की शाम घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान जंगल से निकले तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। बालिका के चिल्लाने पर उसके परिजन व अन्य ग्रामीण हांका लगाते हुए दौड़े। जिसके बाद तेंदुआ जानू को छोड़ कर जंगल की ओर भाग गया। परिजनों ने घायल बालिका को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया।
पिंजरे के साथ लगवाई जा रहीं लाइटें…
हमले की सूचना मिलते ही मौके पर वन टीम भेजी गई थी। वन टीम ग्रामीणों को बचाव के प्रति जागरूक कर रही है। साथ ही कॉम्बिंग की जा रही है। तेंदुए को पकड़ने के लिए मौके पर पिंजरा और प्रकाश के लिए लाइट लगवाई जा रही है।