अखिलेश की चुनाव आयोग पर की गई टिप्पणी पर मंत्री नंदी ने किया पलटवार…

अयोध्या: यूपी में अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर विधानसभा उपचुनाव के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर दिए गए विवादित बयान पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने करारा प्रहार किया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल के जरिए कहा-कि अखिलेश का बयान इस बात का प्रमाण है कि उनका मानसिक स्वास्थ्य दुरुस्त नहीं है। उन्हें तत्काल किसी अच्छे मनोचिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को मिल्कीपुर की जनता सपा मुखिया के अहंकार पर कफन डालेगी।

नंदी ने कहा-कि जिस चुनाव आयोग को अखिलेश मरा हुआ बता रहे हैं, वही आयोग लोकसभा चुनाव के समय निष्पक्ष कैसे था? बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक और झारखंड के चुनाव में भी निष्पक्ष था, लेकिन जब मिल्कीपुर में स्पष्ट हार दिखने लगी तो आयोग को मरा बता रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि सपा प्रमुख की चुनाव आयोग पर आपत्तिजनक टिप्पणी लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं और सांविधानिक प्रक्रियाओं में उनके अविश्वास को दिखाता है। नंदी ने कहा कि कभी ईवीएम को दोष देना, कभी चुनाव आयोग पर अनर्गल आक्षेप लगाना असल में विपक्ष की अपनी नाकामी, अकर्मण्यता और खोये हुए जनाधार पर पर्दा डालने का कायराना प्रयास है।

Related Articles

Back to top button