आगरा- कोल्ड स्टोरेज मालिकों द्वारा आलू भंडारण शुल्क में की गई बढ़ोतरी के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने कड़ा रुख अपनाया है। मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर के नेतृत्व में किसान नेताओं ने आगरा मंडलायुक्त से मुलाकात कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। साथ ही एलान किया कि यदि मूल्य वापसी नही हुई तो एक्सप्रेस वे और उधान अधिकारी कार्यालय में आलू डंप कर देगे! मंडलायुक्त शैलेंद्र सिंह ने किसानों और कोल्ड स्टोरेज मालिकों के बीच उद्यान विभाग की मौजूदगी में बैठक कराने का आश्वासन दिया है। किसान नेताओं ने 9 फरवरी तक का अल्टीमेटम दिया है। यदि इस अवधि में भंडारण शुल्क बढ़ोतरी पर रोक नहीं लगी, तो किसान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे और मंडल के सभी जिलों में स्थित DHO कार्यालयों में आलू डंप करने का आंदोलन शुरू कर देंगे।बैठक में जिला अध्यक्ष दीपक तोमर, मथुरा जिला अध्यक्ष सोनवीर चौधरी, लाल सिंह तोमर, विनीत कुमार, नवनीत प्रताप, उदयवीर सरपंच, अवधेश रावत, ओमवीर सिंह, प्रेम सिंह, अंकुर, मोहित यादव, सोबरन सिंह और देवेंद्र रघुवंशी सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। किसान नेताओं का कहना है कि यदि समय रहते उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।