Shravasti News : जनपद मे समाधान दिवस के आयोजन पर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर मुख्य विकास विकास अधिकारी अनुभव सिंह एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में तहसील भिनगा में सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा- कि जन समस्याओं को समय-सीमा के अंतर्गत उनका निराकरण गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जाए, ताकि फरियादियों को बार-बार ब्लॉक तहसील व जनपद मुख्यालय का चक्कर ना लगाना पड़े। सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में आये हर फरियादियों की छोटी बड़ी समस्याओं को गम्भीरता से सुना जाए। जिससे फरियादियों की शत-प्रतिशत समस्याओं का निराकरण किया जा सके।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय-सीमा के अन्दर किया जाना सुनिश्चित करें। यदि जिले में किसी भी थाना क्षेत्र से कोई भी फरियादी द्वारा किसी भी थानाध्यक्ष की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने की शिकायत मिली तो निश्चित ही सम्बन्धित थानाध्यक्ष के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस भिनगा में कुल 24 प्रार्थना हुए|
1 minute read