Auraiya News : अजीतमल तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम ने उपजिलाधिकारी हरिश्चन्द्र एवं तहसीलदार अविनाश कुमार ने आने वाले फरियादियो की शिकायतो को सुना तथा तत्काल निस्तारण के लिये सम्बन्धित विभागो को निर्देशित किया। उपस्थिति अधिकारियो को समाधान दिवस में आने वाली शिकायतो को समय पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से मौके का स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारित करने के आदेश दिये उन्होनें कहा- कि इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही वर्दाश्त नही की जायेगी। समाधान दिवस में केशवदास के पुर्वा निवासिनी राजाबेटी पत्नी राजेन्द्र सिंह ने सॉफर चौकी के पुलिस वालो पर आरोप लगाया है कि वगैर उसको सूचित किये वगैर राजस्व विभाग के साथ टीम गठित किये उसके खेत पर विपक्षियों से सांठगाठ कर मौजा सैदपुर में उसके खेत पर कब्जा करवाया गया जब उन्हे रोका गया तो मारपीट कर कपड़े फाड़ दिये। वही ग्राम चपटा निवासिनी रामजानकी पत्नी वेद प्रकाश ने एक पीआरडी जवान पर आरोप लगाया है कि रात्रि लगभग 9 बजे गॉव का ही रहने वाला पीआडी जवान उसके घर में घुस गया तथा शराब के लिये पैसे मांगे न देने पर घर वालो की गाली गलौज कर उसकी मारपीट कर दी। इस तरह से तहसील दिवस में आई कुल 112 शिकायतों मे 8 शिकायतो को मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर विभाग के अधिकारी एवं कर्ममचारी मौजूद रहे।
1 minute read