
पैलानी। खाद्य सुरक्षा टीम ने गुरुवार को ग्राम खप्टिहा कलां में कई दुकानों में छापा मारा। निरीक्षण की जानकारी होते ही कुछ दुकानदारों ने शटर गिरा दिए और भाग खड़े हुए। अधिकारियों ने ई-रिक्शा में लदे सरसों तेल व पेय पदार्थ के नमूने भर कर जांच को भेजे।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. संदीप व प्रशांत मनैया के नेतृत्व में गुरुवार की दोपहर विभागीय टीम कस्बा पहुंची। उन्होंने कई दुकानों में खाद्य वस्तुओं को देखा। टीम की जानकारी होते ही कई दुकानदार शटर गिराकर भाग खड़े हुए। अभिहीत अधिकारी जेपी तिवारी ने बताया कि ग्राम सहूरपुर गांव निवासी राजेंद्र तिवारी का ई-रिक्शा पकड़ा गया, जो कस्बे के ही दुकानदार विनय गुप्ता का सामान लिए खड़ा था। संदेह के आधार पर ई-रिक्शा में रखे हुए पेय पदार्थ व सरसों के तेल का सैंपल लिया गया है। इनकी जांच कराई जाएगी। मिलावट मिली तो कार्रवाई होगी। बताया कि कस्बे में छापेमारी की जानकारी होते ही ज्यादातर दुकानें बंद हो गईं। मौके पर कई दुकानदार नहीं मिले।