उत्तराखंड: देहरादून नगर निगम के मेयर बने बीजेपी के सौरभ थपलियाल

देहरादून: देहरादून नगर निगम में सुस्त रफ्तार से चली मतगणना के बाद आखिरकार 27 घंटे बाद मेयर पद पर परिणाम घोषित कर दिया गया. भारतीय जनता पार्टी के सौरभ थपलियाल ने देहरादून नगर निगम में अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की है. खास बात यह है कि नगर निगम में अपने बल पर बोर्ड बनाने में भी भाजपा कामयाब रही है.

देहरादून नगर निगम में मतगणना का काम पूरा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने मेयर पद पर 105095 वोट से जीत हासिल कर ली है. नगर निगम में यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के वीरेंद्र पोखरियाल रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि नगर निगम में 100 वार्ड में से 64 वार्ड जीतने में भी भाजपा ने कामयाबी हासिल की है.

देहरादून नगर निगम में सौरभ थपलियाल को 241778 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे वीरेंद्र सिंह पोखरियाल 136483 वोट ही पा सके. खास बात यह है कि इसके अलावा चुनाव लड़ने वाले बाकी सभी आठ प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. देहरादून नगर निगम में मेयर पद पर आम आदमी पार्टी, यूकेडी समेत कई निर्दलीय चुनाव मैदान में थे.

देहरादून नगर निगम के 100 वार्ड में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत का बोर्ड बनाने में कामयाब रही. भाजपा के 64 पार्षद जीतकर नगर निगम पहुंचे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस रही कांग्रेस के 23 पार्षदों ने जीत हासिल की है, जबकि 13 निर्दलीय रूप से पार्षद बने हैं. देहरादून नगर निगम में कल 415001 वोट पड़े. जिसमें 2924 लोगों ने नोटा पर भी अपनी मोहर लगाई.

Related Articles

Back to top button