
Ballia Latest News : बलिया जिले में पूजा की संदिग्ध मौत के मामले में जांच जारी है। अभी तक इस मामले में पूरी तकह खुलासा नहीं हो सका है। वहीं अब डीआईजी आजमगढ़ की अगुवाई वाली एसआईटी मामले की जांच करेगी। बलिया जिले के नगरा के सरयां गुलाबराय निवासी पूजा की मौत के मामले में पुलिस ने 11वें दिन जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। एडीजी वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने बताया कि डीआईजी आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह की निगरानी में जांच टीम गठित हुई है।
इसमें आजमगढ़ देहात के एएसपी आईपीएस चिराग जैन, सीओ रसड़ा आशीष मिश्र, नगरा थाना प्रभारी कौशल पाठक व सर्विलांस प्रभारी शामिल हैं। अब एसआईटी ही पूरे मामले की विवेचना करेगी और रिपोर्ट देगी। इस मामले में राजनीतिक दल लगातार न्यायिक या फिर एसआईटी जांच की मांग कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि एसआईटी की टीम जल्द ही सरयां गुलाब राय गांव पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लेगी। मामले की नए सिरे से जांच-पड़ताल करेगी। परिजनों का बयान दर्ज करेगी। जुटाए गए साक्ष्यों व पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्ययन करेगी, फिर एडीजी को रिपोर्ट देगी। पूजा चौहान की मौत के मामले में हाथ बांधकर फांसी लगाने की थ्योरी को लेकर राजनीतिक दलों ने सवाल खड़े किए थे। पूजा के परिजन भी न्यायिक जांच की मांग कर रहे थे। पूरा गांव राजनीति का अखाड़ा बन गया था। रोज किसी ने किसी राजनीतिक दल का प्रतिनिधिमंडल गांव में पहुंच रहा था।