पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में 6 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि हादसे में 30 से 40 लोग घायल हो सकते हैं. हालांकि रेलवे की ओर से मरने वालों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई. अभी इस संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है. यह सभी वे लोग हैं जो पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के बाद ट्रेन से कूद गए थे. दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने इन्हें शिकार बना लिया था.
पहियों से निकली चिंगारी को समझ लिया आग
पुष्पक एक्सप्रेस के पहियों से निकली चिंगारी को आग समझ लिया गया. इसी से गलतफहमी हुई ओर पुष्पक ट्रेन के यात्री ट्रेन से कूद गए और हादसे का शिकार हो गए.
पुष्पक ट्रेन हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख
महाराष्ट्र के जलगांव में हुए पुष्पक ट्रेन हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है. उन्होंने हादसे में मरने वालों के प्रति संवेदना वक्त की है. उन्होंने घायलों का समुचित उपचार कराए जाने की बात कही है.
कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आए यात्री
जलगांव के पास पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री आग लगने की अफवाह के बाद जब कूदे तो दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वालों की संख्या काफी हो सकती है. हालांकि अभी तक किसी की ओर से संख्या की पुष्टि नहीं की गई है. रेलवे सीपीआरओ की ओर से बताया गया हे कि हादसे के वक्त पुष्पक एक्सप्रेस खड़ी थी. ऐसा अलार्म चेन पुलिंंग की वजह से हुआ था.
ट्रेन में आग लगने की कोई खबर नहीं : CPRO
हादसे के बाद रेलवे के सीपीआरओ की ओर से कहा गया है कि हादसे के वक्त पुष्पक एक्सप्रेस रुकी हुई थी. ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद इसे रोका गया था. कई यात्री ट्रेन से बाहर आ गए थे जो दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन का शिकार बने हैं. हादसे में कुछ लोगों की मौत हुई हैं, हालांकि कितने लोग मारे गए हैं, ये स्पष्ट नहीं है.
पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के बाद यात्री दहशत में आ गए. आग से बचने के लिए लोग ट्रेन से कूद गए.इसी बीच दूसरे ट्रैक से गुजर रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई. हादसा जलगांव के परांडा स्टेशन के पास हुआ. पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी. रेलवे की ओर से हादसे पर बयान जारी किया गया है, इसमें कहा गया है कि ट्रेन को चेन अलार्म पुलिंंग के बाद रोक दिया गया था. हादसे में कुछ मौतें हुईं हैं. हादसे से जुड़ी अन्य खबरों के लिए पेज रिफ्रेश करते रहें.