जानकारी के मुताबिक यह वारदात जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र की है. जहां NH 20 स्थित मां भवानी लाइन होटल पर प्रिंसिपल को पूर्व छात्र ने गोली मार दी. बताया जाता है कि गुरुवार शाम सेंट जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल जोसेफ टीटी अपने स्कूल के बच्चों को लेकर जमशेदपुर कार्यक्रम में जाने वाले थे. जब वे लाइन होटल में चाय पीने उतरे तो इसी दौरान स्विफ्ट कार से 5 अपराधी निकले और प्रिंसिपल से उलझ गए. काफी बहस होने के बाद एक युवक ने अपने कमर से पिस्टल निकालकर प्रिंसिपल को गोली मार दी. गोली मारने के बाद मौके से सभी अपराधी फरार हो गए. घटना में घायल प्रिंसिपल को एक निजी क्लिनिक में भर्ती किया गया है. प्रिंसिपल फिलहाल जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.
घटना के बाद नालंदा एसपी भारत सोनी ने तुरंत एक्शन लेते हुए पहले मोबाइल ट्रेस करवाया. पुलिस ने बिहार थाना के रेलवे गुमटी के पास 2 हमलावरों को पकड़ लिया. जिसमें आरफीन कुदरत उर्फ साजी (25 वर्ष) और सैयद नजफ जाफर अहमद उर्फ अयान (19 वर्ष) शामिल हैं. पकड़े गए हमलावर से जब पूछताछ की गई तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. पूरे कांड का मास्टरमाइंड 19 साल का मो. रेयान है. फरार छात्र मो. रेयान सेंट जोसेफ स्कूल का छात्र रह चुका हैं.
छात्रा के साथ पकड़ा गया था रेयान
प्रिंसिपल पर हुए हमले में पकड़े गए हमलावर ने एसपी के सामने जो खुलासे किए उसमें पता चला कि ये हमला प्रतिशोध लेने के लिए किया गया था. छात्र मो. रेयान स्कूल में 10वी कक्षा में पढ़ रहा था. स्कूल की एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों स्कूल के बाथरूम में रंगरलियां मनाते हुए पकड़े गए थे जिसके बाद प्रिंसिपल जोसेफ टीटी ने दोनों को स्कूल से निष्कासित कर दिया.
कुछ दिनों के बाद लड़की के परिजनों ने माफी मांगकर फिर से लड़की का एडमिशन स्कूल में करवा दिया. लेकिन, छात्र मो. रेयान के प्रति प्रिंसिपल जोसेफ टीटी ने नरमी नहीं बरती. स्कूल से निकाले जाने से नाराज मो. रियान 2 सालों से प्रतिशोध की आग में जल रहा था. प्रिंसिपल जोसेफ टीटी कई सामाजिक कार्य से भी जुड़े हैं. इस वजह से जब भी उनकी तस्वीर या नाम अखबारों में आता था तो छात्र के अंदर प्रतिशोध की भावना और बढ़ जाती थी.
बंदूक खरीदने में मामा ने की हेल्प
छात्र मो. रियान नीट की तैयारी कर रहा है. पकड़ा गया आरोपी आरफीन कुदरत उर्फ साजी रिश्ते में छात्र का मामा हैं. रेयान ने अपने साथ हुई बेइज्जती की बात अपने मामा को बताई थी. छात्र ने प्रिंसिपल जोसेफ को खत्म करने का प्लान बनाया. जिसके बाद छात्र रेयान ने अपने 3 और साथियों को इसके लिए तैयार किया. रेयान के सभी साथी की उम्र भी 19 से 20 साल की है.
जैसे ही रेयान को पता चला कि प्रिंसिपल जोसेफ टीटी एक दिन बाद स्कूल के छात्रों को लेकर जमशेदपुर जाने वाले हैं. सभी ने मिलकर रास्ते में ही खत्म करने का प्लान बना डाला. फिर रेयान अपने पिता की स्विफ्ट कार लेकर अपने साथियों के साथ प्रिंसिपल की रेकी करने लगा. जैसे ही लाइन होटल में प्रिंसिपल चाय पीने उतरे उसने प्रिंसीपल को गोली मार दी. गोली लगने के बाद प्रिंसिपल के गिरते ही सभी को लगा कि प्रिंसिपल की मौत हो गई जिसके बाद अपराधी वहां से भाग गए. पकड़े गए हमलावर के खुलासे के बाद पुलिस मास्टरमाइंड छात्र रेयान अन्य 3 हमलावर के तलाश में जुट गई है. फिलहाल पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार, एक जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल को जब्त किया है.