दिल्ली को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने 4 बड़ी घोषणाएं अपने संकल्प पत्र में की

दिल्ली चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया है. संकल्प पत्र के नाम से जारी बीजेपी के घोषणा पत्र में पेंशन, गैस सिलेंडर जैसे कई बड़े वादे किए गए हैं. दिलचस्प बात है कि बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में उन वादों पर ज्यादा फोकस किया है, जिसके जरिए आम आदमी पार्टी मतदाताओं को साध रही है.

इतना ही नहीं, संकल्प पत्र जारी करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि अभी आम आदमी पार्टी की सरकार जो भी योजनाएं दिल्ली में चला रही है, उसे बंद नहीं किया जाएगा. नड्डा ने आगे कहा कि आप की योजनाओं को और भी ज्यादा मजबूती से दिल्ली में लागू की जाएगी.

AAP की तर्ज पर बीजेपी की घोषणाएं

  1. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में महिलाओं को साधने के लिए 2100 रुपए पेंशन देने की घोषणा की है. आप का कहना है कि सरकार बनने पर सभी महिलाओं को 2100 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे. आप ने इसके लिए महिलाओं से फॉर्म भी भरवाया है.

केजरीवाल की पेंशन धार को कुंद करने के लिए बीजेपी ने 2500 रुपए पेंशन देने की घोषणा की है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि सरकार आने पर महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे.

  1. दिल्ली में आयुष्मान योजना न लागू कर अरविंद केजरीवाल की सरकार ने संजीवनी स्कीम की शुरुआत की है. अब बीजेपी ने बदले स्वरूप में आयुष्मान योजना लागू करने की बात कही है. जेपी नड्डा ने अपने घोषणा में कहा है कि सरकार बनने पर आयुष्मान तो लागू किया ही जाएगा. इसके अलावा दिल्ली वालों को 5 लाख रुपए का अलग से बीमा किया जाएगा.

जेपी नड्डा ने मोहल्ला क्लिनिक के बदले आरोग्य आयुष्मान मंदिर को तरजीह देने की बात कही है. नड्डा का कहना है कि इससे भ्रष्टाचार खत्म होगा.

  1. दिल्ली में बुजुर्ग लोगों के लिए आम आदमी पार्टी ने 2500 रुपए प्रतिमाह पेंशन देने की व्यवस्था की है. आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने 2 महीने पहले इसकी घोषणा की थी. इसका लाभ दिल्ली के 80 साल से अधिक उम्र के 5 लाख लोगों को मिलना है.

अब भारतीय जनता पार्टी ने इसी तरह की एक योजना की घोषणा की है. बीजेपी ने कहा है कि वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सरल और सफल बनाने के लिए हमारी सरकार द्वारा 60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों के लिए उनकी सीनियर सिटीजन पेंशन को 2,000 से बढ़ाकर 2,500 कर दिया जाएगा.

इसके अतिरिक्त 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया जाएगा.

  1. आप महिलाओं को साधने के लिए जहां फ्री-बिजली और फ्री-बस यात्रा स्कीम चला रही है. वहीं बीजेपी ने गैस सिलेंडर का दांव खेला है. जेपी नड्डा ने कहा है कि सरकार आने पर दिल्ली में महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे.

नड्डा ने आगे कहा है कि हर महिलाओं को दीवाली और होली पर मुफ्त में एक-एक गैस सिलेंडर दिया जाएगा. इसके अलावा मातृ सुरक्षा वंदना को और ताकत देने के लिए 6 पोषण किट दी जाएगी और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये दिए जाएंगे.

  1. 2015 में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने आम आदमी कैंटीन चलाने की बात कही थी, लेकिन यह लागू नहीं हो पाया. अब बीजेपी ने इसे लागू करने की बात कही है. बीजेपी ने कहा है कि सरकार में आने पर पूरी दिल्ली में अटल कैंटीन की शुरुआत की जाएगी.

इसके तहत कैंटीन में 5 रुपए में लोगों को खाना मिलेगा. तमिलनाडु में इस तरह की योजनाएं काफी पॉपुलर है.

संकल्प पत्र का सिर्फ यह एक पार्ट
बीजेपी ने इस घोषणा को संकल्प पत्र का सिर्फ एक पार्ट बताया है. कहा जा रहा है कि बीजेपी अब आम आदमी पार्टी के फाइनल मेनिफेस्टो आने के बाद संकल्प पत्र का पार्ट-2 जारी करेगी.

बीजेपी के मेनिफेस्टो में युवा, टैक्सपेयर्स और दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए कुछ नहीं है. ऐसे में इन वर्गों के लिए संकल्प पत्र के पार्ट-2 में बीजेपी घोषणाएं कर सकती है.

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान प्रस्तावित है और यहां पर बीजेपी का सीधा मुकाबला सत्ताधारी आम आदमी पार्टी से है.

Related Articles

Back to top button